फैंस से मारपीट के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान को मिली ये सजा

शब्बीर ने ढाका मेट्रोपोलिस टीम के खिलाफ राजशाही डिविजंस नेशनल क्रिकेट लीग मुकाबले के दौरन एक प्रशंसक पर हमला किया था और साथ ही साथ मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार भी किया था।

By IANS | Updated: January 2, 2018 15:34 IST

Open in App

प्रथम श्रेणी मैच के दौरान एक प्रशंसक पर हमला करने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज शब्बीर रहमान के साथ करार खत्म कर दिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को यह फैसला सुनाया। वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक शब्बीर पर 20 लाख टका का जुर्माना भी लगाया गया है। अगले छह महीने तक शब्बीर घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेल सकेंगे।

बीसीबी के केंद्रीय करार में शब्बीर बी श्रेणी में आते थे। वह बांग्लादेश के पहले ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस तरह की सजा दी गई है। सोमवार को अनुशासन समिति की बैठक के बाद बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शब्बीर के खिलाफ यह फैसला सुनाया। 

शब्बीर ने ढाका मेट्रोपोलिस टीम के खिलाफ राजशाही डिविजंस नेशनल क्रिकेट लीग मुकाबले के दौरन एक प्रशंसक पर हमला किया था और साथ ही साथ मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार भी किया था। शब्बीर ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। 

टॅग्स :बांग्लादेशक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या