Bangladesh Premier League 2019-20: राजशाही रॉयल्स ने रच डाला इतिहास, खुलना टाइगर्स को हराकर खिताब किया अपने नाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 18, 2020 17:34 IST

Open in App

राजशाही रॉयल्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग-7 का खिताब अपने नाम कर लिया है। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजशाही रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 170 रन बनाए।

रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। अफीफ हुसैन सिर्फ 10 रन नबाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लिटन दास ने इरफान सुक्कुर के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जुटाए। रॉयल्स की तरफ से सुक्कुर ने 35 गेंदों में 52 रन बनाए। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने 27, जबकि मोहम्मद नवाज ने नाबाद 41 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद आमिर ने 2, जबकि रॉबी फ्रायलिंक- शाहिदुल इस्लाम ने 1-1 शिकार किया।

टारगेट का पीछा करते हुए खुलना की ओर से नजमुल हुसैन सांतो बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं मेहदी हसन (2) भी कुछ खास ना कर सके।

इसके बाद शमसुर रहमान और रिली रॉउसू (37) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाल लिया। रहमान 43 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 52 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। खुलना 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सके। विपक्षी टीम की ओर से महोम्मद इरफान-आंद्रे रसेल-कामरुल इस्लाम को 2-2 विकेट हाथ लगे। इसी के साथ राजशाही ने 21 रन से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया। 

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या