बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने 20 साल लंबे करियर के बाद लिया संन्यास, 13 साल पहले खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

Mohammad Sharif: बांग्लादेश के 36 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शरीफ ने 20 साल लंबे करियर के बाद संन्यास ले लिया है, उन्होंने 2001 में किया था अपना डेब्यू

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 12, 2020 08:57 AM2020-04-12T08:57:40+5:302020-04-12T09:07:30+5:30

Bangladesh fast bowler Mohammad Sharif retires from all forms of cricket | बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने 20 साल लंबे करियर के बाद लिया संन्यास, 13 साल पहले खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मोहम्मद शरीफ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsमोहम्मद शरीफ ने बांग्लादेश के लिए 10 टेस्ट में 14, 9 वनडे में 10 विकेट लिएशरीफ ने बांग्लादेश के लिए अपना डेब्यू 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे से किया था

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद शरीफ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से शनिवार (11 अप्रैल) को संन्यास ले लिया। 2007 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले शरीफ ने इसके साथ ही अपने 20 साल लंबे करियर का समापन कर दिया। 

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच से अपना डेब्यू किया था। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 9 वनडे मैच खेले और उसमें 10 विकेट झटके। 

शरीफ को उसी साल जिम्बाब्वे के ही खिलाफ ही अपने टेस्ट डेब्यू का भी मौका मिल गया। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 10 टेस्ट मैच खेले और 14 विकेट झटके।

2003 वर्ल्ड कप के बाद चोटों की वजह से मोहम्मद शरीफ हुए थे टीम से बाहर

अपने इंटरनेशनल करियर की अच्छी शुरुआत के बाद वह चोटों से परेशान रहे और उन्होंने 2002 में टीम में अपना स्थान गंवा दिया, और इसके बाद उन्हें 2003 वर्ल्ड कप के कुछ दिन बाद भी भारत और ऑस्ट्रेलिया में हुए कई ऑपरेशन की वजह से भी टीम से बाहर होना पड़ा।

उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 13 साल पहले 2007 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था।

इस 36 वर्षीय गेंदबाज का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड रहा। उन्होंने 132 मैचों में 28.03 के औसत से 393 विकेट झटके, जिनमें 15 बार पारी में पांच विकेट लेना भी शामिल है।

Open in app