IPL 2020 RCB vs CSK: चेन्नई ने जीता मुकाबला, प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को करना होगा अभी इंतजार

IPL 2020 RCB vs CSK: पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने चेन्नई को जीत के लिए 146 रनों का टारगेट दिया...

By अमित कुमार | Updated: October 25, 2020 18:47 IST

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी-चेन्नई के बीच खेला गया सीजन का 44वां मैच।पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने बनाए 145 रन।चेन्नई ने 8 विकेट से जीता मैच।

आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का 44वां मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए सीएसके ने 18.4 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक, आरसीबी ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही। एरोन फिंच एक बार फिर फ्लॉप रहे। फिंच महज 15 रन बनाकर सैम कर्रन की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ को कैच थमा बैठे। मिचेल सेंटनर ने देवदत्त पडिक्कल को 22 के स्कोर पर कैच आउट कराया। फॉफ डु प्लेसिस ने हवा में उलछते हुए गेंद पकड़कर गायकवाड़ की ओर फेंका और पडिक्कल को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

तीसरे विकेट के लिए एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के बीच 69 गेंदों 82 रनों की साझेदारी हुई। दीपक चहर ने डिविलियर्स को 39 के स्कोर पर फॉफ डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट कराया। अगले ही ओवर में सैम कर्रन ने मोइन अली को महज एक रन के स्कोर पर आउट कर आरसीबी को चौथा झटका दिया। विराट कोहली अपना अर्धशतक बनाकर फॉफ डु प्लेसिस को कैच थमा बैठे।

दीपक चहर ने क्रिस मॉरिस को बोल्ड कर चेन्नई को पांचवीं सफलता दिलाई। चेन्नई की ओर से सैम कर्रन ने तीन, दीपक चाहर ने दो और मिचेल सेंटनर ने एक विकेट हासिल किया।

चेन्नई की शानदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शानदार शुरुआत रही। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। डुप्लेसिस 13 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए।

ऋतुराज गायकवाड़-अंबाती रायुडू के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, चेन्नई ने जीता मैच

इसके बाद गायकवाड़ ने अंबाती रायुडू के साथ 67 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ला दिया। रायुडू ने चेन्नई के खाते में 39 रन का योगदान दिया।

यहां से कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (19) और गायकवाड़ (65) ने नाबाद रहते हुए 18.4 ओवरों में ही चेन्नई को जीत दिलाई। आरसीबी की तरफ से क्रिस मॉरिस और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट हाथ लगा। इसी के साथ सीएसके अभी भी प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है और आरसीबी का इंतजार अभी और बढ़ गया है। 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एमएस धोनीएबी डिविलियर्सशेन वॉटसनफाफ डु प्लेसिसयुजवेंद्र चहलदीपक चाहरचेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरIPL 2020विराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या