Ban vs Zim: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पारी और 106 रनों से दी मात, टेस्ट सीरीज पर किया 1-0 से कब्जा

बांग्लादेश की तरफ से अनुभवी मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 203 और कप्तान मोमिनुल हक ने 132 रन बनाये। रहीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

By भाषा | Published: February 25, 2020 3:00 PM

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन ही पारी और 106 रन से शिकस्त दी।जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 265 रन बनाए थे और दूसरी पारी में भी पूरी टीम 189 रन पर ढेर हो गई।बांग्लादेश ने अपनी पारी छह विकेट पर 560 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।

स्पिनर नईम हसन के पांच विकेट की मदद से बांग्लादेश ने मंगलवार को ढाका में जिम्बाब्वे को एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन ही पारी और 106 रन से शिकस्त दी। जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 295 रन से पिछड़ रही थी। उसने सुबह दो विकेट पर नौ रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ायी लेकिन पूरी टीम 189 रन पर ढेर हो गई।

ऑफ स्पिनर नईम ने मैच में 152 रन देकर नौ विकेट लिए। नईम को साथी स्पिनर ताइजुल हसन का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में चार विकेट लिए। जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान क्रेग इर्विन ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। उनके अलावा टिमिसेन मारूमा (41) और सिकंदर रजा (37) ही कुछ योगदान दे पाये।

जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 265 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पारी छह विकेट पर 560 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। उसकी तरफ से अनुभवी मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 203 और कप्तान मोमिनुल हक ने 132 रन बनाये। रहीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीममुशफिकुर रहीममोमिनुल हक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या