BAN vs NZ, 1st Test: बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत, 150 रन से हराया, ताइजुल ने लिए 10 विकेट

ताइजुल इस्लाम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां पांच विकेट लेने का कारनामा किया, जिससे बांग्लादेश ने शनिवार (2 दिसंबर) को सिलहट में पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन की शानदार जीत दर्ज की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 2, 2023 02:36 PM2023-12-02T14:36:59+5:302023-12-02T14:39:27+5:30

BAN vs NZ, 1st Test: Bangladesh's historic win against New Zealand, defeated by 150 runs, Taijul took 10 wickets | BAN vs NZ, 1st Test: बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत, 150 रन से हराया, ताइजुल ने लिए 10 विकेट

BAN vs NZ, 1st Test: बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत, 150 रन से हराया, ताइजुल ने लिए 10 विकेट

googleNewsNext
Highlightsताइजुल इस्लाम ने अपने करियर में दूसरी बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा कियाजिससे बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां 150 रन से करारी शिकस्त दीइजुल ने पहली पारी में 109 रन देकर चार और दूसरी पारी में 75 रन देकर 6 विकेट लिए

सिलहट: बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने अपने करियर में दूसरी बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया, जिससे बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां 150 रन से करारी शिकस्त दी। ताइजुल ने पहली पारी में 109 रन देकर चार और दूसरी पारी में 75 रन देकर 6 विकेट लिए। 

न्यूजीलैंड की टीम 332 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के पांचवें और अंतिम दिन पहले सत्र में ही 181 रन बनाकर आउट हो गई। ताइजुल के अलावा बांग्लादेश की तरफ से ऑफ स्पिनर नईम हसन ने 40 रन देकर दो विकेट जबकि तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम (1-13) और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन (1-44) ने एक-एक विकेट लिया। 

न्यूजीलैंड ने सुबह 7 विकेट पर 113 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई। उसकी तरफ से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 58 रन बनाए जबकि कप्तान टिम साउदी में 24 गेंद पर 34 रन की आक्रामक पारी खेली। ईश सोढ़ी ने 91 गेंद पर 22 रन की संघर्ष पूर्ण पारी खेली। दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 6 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा। 

भाषा - इनपुट के साथ 

Open in app