BAN vs AUS: नासुम अहमद ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके, बांग्लादेश ने टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को धोया

BAN vs AUS: बांग्लादेश ने पहले T20I में ऑस्ट्रेलिया को 23 रनों से हराया। मेजबान ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 4, 2021 13:59 IST

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट तीसरे ओवर में 11 रन पर गिर गए थे।ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हए 108 रन ही बना सकी।मुस्ताफिजूर रहमान और शरीफुल इस्लाम ने दो दो विकेट लिये।

BAN vs AUS: टी-20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को धो दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले टी-20 में सात विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में  ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 108 रन पर ढेर हुई। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 23 रन से हरा दिया।

गेंदबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज के पहले टी-20 में बांग्लादेश ने आसान जीत दर्ज किया। मेजबान ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर चार विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हए 108 रन ही बना सकी। बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान और शरीफुल इस्लाम ने दो दो विकेट लिये। आस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ मिशेल मार्श कुछ देर टिककर खेल सके, जिन्होंने 45 गेंद में 45 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट तीसरे ओवर में 11 रन पर गिर गए थे। इससे पहले बांग्लादेश के लिये शाकिब अल हसन ने 33 गेंद में 36 रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने 29 गेंद में 30 रन जोड़े। आरिफ हुसैन ने नाबाद 23 रन बनाये।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या