शाकिब अल हसन के दमदार खेल की मदद से बांग्लादेश ने टी20 ट्राई सीरीज के आखिरी मैच में शनिवार को अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया।
ये बांग्लादेश की अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार पांच सालों में पहली जीत है। बांग्लादेश की टीम इससे पहले अफगानिस्तान को 2014 के बाद से कभी टी20 मैच में नहीं हरा पाई थी। साथ ही मंगलवार को इसी टीम के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल से पहले बांग्लादेश ने मनोवैज्ञानिक बढ़त भी हासिल कर ली।
शाकिब ने दमदार प्रदर्शन से रचा नया इतिहास
इस मैच में 70 रन की नाबाद पारी खेलने और एक विकेट झटकने वाले शाकिब अल हसन ने अपने दमदार प्रदर्शन से मैन ऑफ मैच रहे। 32 वर्षीय इस स्टार ऑलराउंडर ने दो खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।
शाकिब टी20 क्रिकेट में तमीम इकबाल को पीछे छोड़ते हुए बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। साथ ही उन्होंने 92वें टी20 मैच में अपने 350 विकेट भी पूरे कर लिए।
शाकिब 350 टी20 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले और दुनिया के सिर्फ चौथे गेंदबाज हैं।
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट
ड्वेन ब्रावो - 490लसिथ मलिंगा - 385सुनील नरेन - 376शाकिब अल हसन - 350*
अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 138/7 का स्कोर बनाया जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 19 ओवरों में 139/6 का स्कोर बनाते हुए मैच जीत लिया। शाकिब ने इस मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बैटिंग के लिए बुलाया लेकिन अफगान ओपनरों ने 10 ओवरों में 75 रन जो़ड़ते हुए बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ा दीं।
शाकिब के दमदार खेल से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया
यहां से शुरू हुआ शाकिब अल हसन, सैफुअल इस्लाम और आफिफ हुसैन की अगुवाई में बांग्लादेशी गेंदबाजों का कमाल और अफगानिस्तान का स्कोर 75/0 से 114/7 हो गया और वह कुल 138 रन ही बना सके। उसके लिए ओपनर हजरातुल्लाह जजाई (47) और रहमानुल्लाह गुरबाज (29) सबसे कामयाब रहे।
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 70/2 के स्कोर से 96/5 के स्कोर पर फिसल गई। लेकिन शाकिब अल हसन ने 45 गेदों में 70 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक ओवर बाकी रहते ही 4 विकेट से जीत दिला दी।
अब बांग्लादेश का सामना 24 सितंबर को फाइनल में अफगानिस्तान से होगा।