BAN vs AFG: राशिद खान ने रच डाला इतिहास, टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने

अफगानिस्तान की टीम सबसे कम मैचों में दूसरा टेस्ट जीतने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 टीम बन गई है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 9, 2019 05:14 PM2019-09-09T17:14:47+5:302019-09-09T17:14:47+5:30

BAN vs AFG: Rashid khan Youngest captain to win a Test | BAN vs AFG: राशिद खान ने रच डाला इतिहास, टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने

BAN vs AFG: राशिद खान ने रच डाला इतिहास, टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने

googleNewsNext

बांग्लादेश के खिलाफ चट्टग्राम में खेले गए टेस्ट मैच को अफगानिस्तान ने 224 रन से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ कप्तान राशिद खान ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। राशिद टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं।

राशिद खान ने पहली पारी में 5, जबकि दूसरी इनिंग में 6 शिकार किए। वहीं उन्होंने 75 रन भी बनाए। इसी के साथ राशिद बतौर कप्तान पहले ही मैच में 10 से ज्यादा विकेट और अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

अफगानिस्तान को टेस्ट का दर्जा साल 2017 में मिला था। इस टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं। इसमें से भारत से उसे मात, जबकि आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल हुई थी। राशिद को हाल ही में अफगानिस्तान कमान सौंपी गई थी।

अफगानिस्तान की टीम सबसे कम मैचों में दूसरा टेस्ट जीतने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने 3-3 मैचों में ये कारनामा किया है, जबकि बांग्लादेश को इसके लिए 60 टेस्ट का इंतजार करना पड़ा था।

सबसे कम मैचों में दूसरा टेस्ट जीतने वाली टीमें:
3 ऑस्ट्रेलिया
3 अफगानिस्तान
4 इंग्लैंड
9 पाकिस्तान
12 वेस्टइंडीज
13 साउथ अफ्रीका
20 श्रीलंका
30 भारत
31 जिम्बाब्वे
55 न्यूजीलैंड
60 बांग्लादेश

Open in app