BAN vs AFG: एशिया कप में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रनों से हराया, जीत में चमके शान्तो, मिराज और तस्किन

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में 335 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 44.3 ओवर में 245 रनों पर ही सिमट गई।  

By रुस्तम राणा | Updated: September 3, 2023 23:21 IST2023-09-03T22:52:55+5:302023-09-03T23:21:39+5:30

BAN vs AFG: Bangladesh beats Afghanistan by 89 runs in Asia Cup, Shanto Miraj and Taskin shine in victory | BAN vs AFG: एशिया कप में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रनों से हराया, जीत में चमके शान्तो, मिराज और तस्किन

BAN vs AFG: एशिया कप में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रनों से हराया, जीत में चमके शान्तो, मिराज और तस्किन

Highlightsइस जीत में बांग्लादेश के तीन अहम खिलाड़ियों हसन मिराज, शान्तो और तस्किन अहमद का योगदान रहामिराज (112) और नजमुल हुसैन शान्तो (104) के बीच 215 रनों की शानदार साझेदारी हुईतेज गेंदबाज तस्किन 8.3 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे

BAN vs AFG Asia Cup 2023: एशिया कप में रविवार को खेले गए चौथे मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रनों से मात दी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में 335 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 44.3 ओवर में 245 रनों पर ही सिमट गई।  

इस जीत में बांग्लादेश के तीन अहम खिलाड़ियों हसन मिराज, शान्तो और तस्किन अहमद का योगदान रहा। बैंटिंग के दौरान जहां मेहदी हसन मिराज (112) और नजमुल हुसैन शान्तो (104) के बीच 215 रनों की शानदार साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारी की मदद से बांग्लादेश 50 ओवर में अफगानिस्तान के खिलाफ 334/5 का मजबूत स्कोर बना सका। तो वहीं गेंदबाजी में तस्किन ने अफगान की बल्लेबाजी को बेहद कमजोर किया। 

तेज गेंदबाज 8.3 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहा। उनके अलावा शोरफुल इस्लाम ने 9 ओवर में 36 रन खर्च कर 3 विकेट झटके। जबकि मिराज और महमूद को एक-एक विकेट मिला।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम की बल्लेबाजी साधारण नजर आई। टीम ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अपना पहला विकेट गुरबाज के रूप में खोया। विकेटकीपर बल्लेबाज 1 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए। इस समय टीम का भी यही स्कोर था। हालांकि इब्राहिम जारदान ने बढ़िया पारी खेली। उन्होंने अफगान की तरफ से सर्वाधिक 75 (74) रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 10 चौके और छक्का शामिल है। 

उनके अलावा कप्तान शहीदी ने 51 (60) रनों अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं रहमत शाह ने 33 रनों का योगदान दिया। अंत में राशिद खान ने अपने बल्ले से विस्फोटक पारी खेलकर दम दिखाया, लेकिन टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए यह नाकाफी थी। वहीं अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान और गुलबदीन को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

 

Open in app