बॉल टैम्परिंग विवाद: हरभजन ने ICC के नियम पर उठाए सवाल, दिलाई भारत से पक्षपात की याद

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा किए गए बॉल टैम्परिंग विवाद में हरभजन सिंह भी कूद गए हैं।

By सुमित राय | Updated: March 26, 2018 10:13 IST2018-03-26T09:01:05+5:302018-03-26T10:13:59+5:30

Ball-Tampering Row: Harbhajan Singh target on ICC rule after Decision On Steve Smith | बॉल टैम्परिंग विवाद: हरभजन ने ICC के नियम पर उठाए सवाल, दिलाई भारत से पक्षपात की याद

Ball-Tampering Row: Harbhajan Singh target on ICC rule after Decision On Steve Smith

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा किए गए बॉल टैम्परिंग विवाद में टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह भी कूद गए हैं और आईसीसी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आईसीसी के नियम अलग-अलग लोगों के लिए बदल जाते हैं।

बता दें कि केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टैम्परिंग में फंसे स्टीव स्मिथ को आईसीसी ने एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित किया है और मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है। वहीं, टैम्परिंग करने वाले कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर आईसीसी ने मैच के फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और तीन डिमेरिट प्वाइंट दिए हैं।

हरभजन ने कही ये बातें, दिलाई भारत से पक्षपात की याद

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिली सजा से हरभजन सिंह खुश नहीं हैं और आईसीसी के नियम पर सवाल उठाया है। हरभजन ने ट्वीट कर कहा, 'वाह आईसीसी। अद्भुत फैसला और गजब की निष्पक्षता दिखाई। सारे सबूत बैनक्रॉफ्ट के खिलाफ होने के बावजूद उस पर कोई बैन नहीं लगाया। 2001 में तो हमारे छह खिलाड़ियों के खिलाफ कोई सबूत न होने के बावजूद ज्यादा अपील करने पर बैन लगाया था और 2008 का सिडनी टेस्ट याद है? गलती नहीं पाई गई, फिर भी तीन मैचों के लिए बैन लगाया। आपके पास अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग नियम हैं।'


हरभजन ने आईसीसी को इन घटनाओं की दिलाई याद

हरभजन ने 2001 के दक्षिण अफ्रीका टेस्ट का जिक्र किया, जब पांच भारतीयों सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, शिवसुंदर दास, दीपदास गुप्ता और उन पर मैच रैफरी माइक डेनिस ने विभिन्न अपराधों में कम से कम एक टेस्ट का प्रतिबंध लगाया था। उन्होंने 2008 के सिडनी टेस्ट का भी हवाला दिया, जब एंड्रयू साइमंडस के खिलाफ कथित नस्लीय टिप्पणी के कारण उन पर तीन टेस्ट का प्रतिबंध लगाया गया था।

विवाद बढ़ने के बाद स्मिथ ने भी मानी गलती

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बैनक्रॉफ्ट लंच के बाद के सत्र में पैंट की पॉकेट से पीले रंग का टेप गेंद पर रगड़ते हुए कैमरे में पकड़े गए। गेंद को रगड़ने के बाद पहले उन्होंने उस टेप को पॉकेट में छिपाया और फिर बार-बार स्क्रिन पर चले रिप्ले के बाद चुपके से उसे पैंट के अंदर छिपाने की कोशिश की। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैनक्रॉफ्ट ने अपनी गलती स्वीकार की। साथ स्मिथ ने भी माना कि टीम के कुछ खिलाड़ियों ने यह योजना बनाई थी और बतौर कप्तान वह भी इसमें शामिल थे।  

स्मिथ ने गंवाई कप्तानी और डेविड वॉर्नर ने उपकप्तानी

विवाद के तूल पकड़ने और फिर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सख्त रवैये के बाद स्टीव स्मिथ ने रविवार को कप्तानी और डेविड वॉर्नर ने उपकप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि अब इस सीरीज में टीम की कमान टिम पेन को  सौंपी गई है। हालांकि, स्मिथ और वॉर्नर केपटाउन टेस्ट में फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे।

बताते चलें कि इस विवाद के बाद आईपीएल में भी स्मिथ और वॉर्नर के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर बताया कि आईसीसी के फैसले को देखने के बाद इस बारे में कोई फैसला लिया जाएगा। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने कहा है कि वह बीसीसीआई के निर्देश का इंतजार कर रहा है।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app