ENG vs AUS: जॉनी बेयरस्टो से हुई भारी चूक, टी20 क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वीं बार हुआ ऐसा

इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 07, 2020 9:51 AM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने दूसरे टी20 मैच में दर्ज की 6 विकेट से जीत।हिट विकेट आउट हुए जॉनी बेयरस्टो।टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिट विकेट आउट होने वाले 5वें बल्लेबाज।

ENG vs AUS, 2nd T20I: इंग्लैंड ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

जीत के लिए मिले 158 रन के लक्ष्य को इंग्लैड ने 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। सीरीज का आखिरी मैच 8 सितंबर को खेला जाना है।

इस मुकाबले में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हिट विकेट आउट हुए। इंग्लैंड की पारी के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ये विकेट मिचेल स्टार्क के खाते में गया। इसी के साथ बेयरस्टो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में इस तरह से आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। 

T20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिट विकेट आउट-

एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)ग्रेथ होपकिंस (न्यूजीलैंड)दिनेश चांडीमल (श्रीलंका)मार्क चैपमैन (न्यूजीलैंड)जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)

VIDEO: इस तरह हुए जॉनी बेयरस्टो आउट

खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 157 रन

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर (0) के रूप में बड़ा झटका लगा। उस वक्त तक मेहमान टीम का खाता भी नहीं खुल सका था। इसके बाद एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के खाते में 2 रन जोड़कर चलते बने।

आलम ये रहा कि टीम ने अपने 3 विकेट महज 30 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद आरोन फिंच ने मार्कस स्टोइनिस के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। आरोन फिंच 40, जबकि स्टोइनिस 35 रन बनाकर आउट हुए, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 157 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन को 2 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा आदिल राशिद, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 शिकार किए।

इंग्लैंड ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।

डेविड मलान-जोस बटलर के दम इंग्लैंड ने जीता मैच  

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो (9) के रूप में पहला झटका लगा। बेयरस्टो हिट विकेट आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद जोस बटलर ने डेविड मलान के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़कर इंग्लैंड को जीत की राह पर ला दिया।  

मलान ने 32 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 42 रन बनाए, जबकि जोस बटलर 54 गेंदों में 10 बाउंड्री की मदद से 77 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्टन एगर को 2, जबकि एडम जांपा और मिचेल स्टार्क को 1-1 विकेट हाथ लगा।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डजॉनी बेयरस्टोइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या