पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने तोड़ा कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड, टी-20 में किया यह कारनामा

बाबर आजम की 79 रनों की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 47 रनों से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: November 5, 2018 12:30 PM2018-11-05T12:30:16+5:302018-11-05T12:46:53+5:30

Babar Azam breakss Virat Kohli’s record of fastest to 1000 T20I runs | पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने तोड़ा कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड, टी-20 में किया यह कारनामा

बाबर आजम ने 26 पारियों में पूरे किए 1000 टी-20 रन।

googleNewsNext

बाबर आजम की 79 रनों की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 47 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की यह लगातार 11वीं टी-20 सीरीज जीत है।

58 गेंदों में 79 रनों की पारी खेलने वाले बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने टी-20 में 26 मैचों की 26 पारियों में 1000 रन पूरा किया, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 29 मैच की 27 पारियों में 1000 रनों का आंकड़ा छूआ था।


टी20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

बाबर आजम (पाकिस्तान) - 26 पारी
विराट कोहली (भारत) - 27 पारी
एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 29 पारी
केविन पीटरसन (इंग्लैंड) - 32 पारी
एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) - 32 पारी
फाफ डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका) - 32 पारी
क्रिस गेल (विंडीज) - 34 पारी
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) - 34 पारी
कुशल परेरा (श्रीलंका) - 34 पारी
ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) - 35 पारी

बाबर आजम चुने गए मैन ऑफ द मैच

दुबई में खेले गए तीसरे टी-20 में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 166 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 16.5 ओवर में 119 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। 79 रनों की शानदार पारी खेलने वाले बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच दिया गया, वहीं मोहम्मद हफीज (132 रन और एक विकेट) को सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

Open in app