अक्षर पटेल की 81 रन की जोरदार पारी पर फिरा पानी, वेस्टइंडीज ए ने भारत ए को रोमांचक मुकाबले में हराया

West Indies A beat India A: वेस्टइंडीज ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ए को चौथा अनाधिकारिक वनडे में 5 रन से हरा दिया, अक्षर पटेल ने खेली 81 रन की जोरदार पारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2019 10:32 IST2019-07-20T10:32:10+5:302019-07-20T10:32:10+5:30

Axar Patel heroics in vain, As West Indies A beat India A by 5 runs in fourth unofficial ODI | अक्षर पटेल की 81 रन की जोरदार पारी पर फिरा पानी, वेस्टइंडीज ए ने भारत ए को रोमांचक मुकाबले में हराया

अक्षर पटेल ने भारत ए के लिए खेली 81 रन की शानदार पारी

Highlightsवेस्टइंडीज ए ने चौथे अनाधिकारिक वनडे में भारत ए को 5 रन से हरायावेस्टइंडीज ए ने 50 ओवर में 298/9 का स्कोर बनाया, भारत ए ने बनाए 293/9भारत ए का स्कोर एक समय 126/5 था, तब अक्षर पटेल ने खेली 81 रन की पारी

वेस्टइंडीज ए ने भारत ए के खिलाफ शुक्रवार (19 जुलाई) को एंटीगा में खेले गए चौथे अनाधिकारिक वनडे में 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। 

भारत ए टीम पांच मैचों की ये सीरीज पहले ही 3-0 से जीत चुका था, लेकिन चौथे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज ने वाइटवॉश का खतरा टाल दिया।

जीत के लिए मिले 299 रन के जवाब में भारत के लिए ऑलराउंजर अक्षर पटेल ने विपरीत परिस्थितियों में 81 रन की जोरदार पारी खेली, लेकिन अंत में भारत ए 50 ओवर में 293/9 का स्कोर बनाते हुए लक्ष्य से 5 रन दूर रह गया।

अक्षर पटेल की 81 रन की पारी गई बेकार

भारत को अनमोलप्रीत सिंह (11) और रितुराज गायकवाड़ (20) ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़कर सधी शुरुआत दिलाई। लेकिन इनके आउट होने के बाद हनुमा विहारी (20) भी सस्ते में आउट हो गए। क्रुणाल पंड्या ने 45 जबकि कप्तान मनीष पाण्डेय ने 24 रन बनाए।

भारत ए का स्कोर 26वें ओवर में एक समय 127/5 हो गया था। लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल (81) और वॉशिंगटन सुंदर (45) की पारियों ने भारत के लिए जीत की उम्मीद जगा दी थी, लेकिन अंत में भारत ए की टीम 50 ओवर में 293/9 का स्कोर ही बना सकी।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज ए की टीम ने रोस्टन चेज की 84 रन की पारी की मदद से 50 ओवर में 298/9 का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज के लिए चेज के अलावा डेवोन थॉमस और जोनाथन कॉर्टर ने भी अर्धशतक जड़े। 

भारत के लिए खलील अहमद ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके, जबकि आवेश खान ने 3 विकेट लिए। लेकिन निचले क्रम में वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेपर्ड ने 8 गेंदों में 21 रन की जोरदार पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज का स्कोर 298 तक पहुंचा दिया।

भारतीय टीम इस हार के बावजूद ये सीरीज 3-1 से जीत चुकी है और सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 21 जुलाई को खेला जाएगा।

मैच का संक्षिप्त स्कोर: वेस्टइंडीज ए 298/9 (रोस्टन चेज 84, डेवोन थॉमस 70, खलील अहमद 4-67) ने भारत ए 293/9 (अक्षर पटेल 81*, वॉशिंगटन सुंदर 45, रोमन पावेल 2-47) को 5 रन से हराया।

Open in app