एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खेल चुके हैं...

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन ने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 81 और वनडे में 16 विकेट लिये। दिसंबर 2011 में मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 20, 2021 15:13 IST

Open in App
ठळक मुद्दे आखिरी टेस्ट जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही सिडनी में खेला था। आस्ट्रेलिया की तरफ से 21 टेस्ट और 15 वनडे खेले हैं। घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया की तरफ से खेलना जारी रखेंगे।

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया क्योंकि उन्हें लगता है कि फिटनेस से जुड़े मसलों के कारण वह एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। 2020 में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं। टीम उस साल विजेता बनी थी।

पैटिनसन अभी 31 वर्ष के हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया की तरफ से 21 टेस्ट और 15 वनडे खेले हैं। वह घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया की तरफ से खेलना जारी रखेंगे। पैटिनसन हाल में विक्टोरिया के ट्रायल मैच में चोटिल हो गये थे। उनके घुटने में चोट लगी है। क्रिकेट.काम.एयू के अनुसार पैटिनसन ने कहा, ‘‘सत्र से पहले मैं वास्तव में एशेज के लिये दावा पेश करना चाहता था लेकिन आगामी सत्र के लिये मैं जैसी तैयारी चाहता था, मेरी तैयारियां वैसी नहीं रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं एशेज का हिस्सा होता तो मुझे स्वयं से और अपने साथियों के साथ न्याय करना पड़ता। मैं उस स्थिति में नहीं पड़ना चाहता हूं जहां मुझे अपने शरीर से जूझना पड़े। यह मेरे और मेरी टीम के लिये अच्छा नहीं होता।’’

पैटिनसन ने कहा, ‘‘यह जानते हुए कि मैं अब केवल तीन या चार साल क्रिकेट खेल सकता हूं, मुझे लगा कि उच्च स्तर पर खेलने के बजाय मुझे विक्टोरिया की तरफ से खेलने, इंग्लैंड में कुछ मैच खेलने और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने पर ध्यान देना चाहिए।’’

पैटिनसन ने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 81 और वनडे में 16 विकेट लिये। उन्होंने दिसंबर 2011 में मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही सिडनी में खेला था। 

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीममुंबई इंडियंसरोहित शर्माआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या