आस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारत की ऐतिहासिक जीत की तारीफ की

By भाषा | Updated: January 19, 2021 22:16 IST

Open in App

ब्रिसबेन, 19 जनवरी आस्ट्रेलियाई मीडिया ने टेस्ट श्रृंखला में भारत की शानदार जीत की तारीफ करते हुए इसे ‘सबसे बेहतरीन वापसी के साथ मिली जीत’ में से एक करार दिया ।

एडीलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने श्रृंखला 2 . 1 से जीती ।

‘द आस्ट्रेलियन’ ने कहा कि भारत ने गाबा का किला फतह करके चमत्कार कर दिया ।

इसने कहा ,‘‘ सिताराहीन, संघर्षरत और चोटिल भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया की पूरी मजबूत टीम का मानमर्दन किया ।’’

फॉक्सस्पोर्ट ने कहा ,‘‘ अगर आप सदमे में है तो घबराइये नहीं, आप अकेले नहीं हैं । भारत ने हाल ही में बार्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है । टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे शानदार जीत में से एक ।’’

वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा ,‘‘ इंडियन समर । गाबा में जीत का सिलसिला टूटा । भारत ने विषमताओं को धता बताते हुए गाबा पर शानदार जीत दर्ज की ।’’

‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन पर सिडनी टेस्ट के दौरान छींटाकशी करने के लिये आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को आड़े हाथों लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या