फैंस के लिए बुरी खबर, इस टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दौरा स्थगित

भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के मुताबिक फरवरी में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जानी थी लेकिन अब इस श्रृंखला का आयोजन जून-जुलाई 2020 में होगा।

By भाषा | Updated: September 24, 2019 18:46 IST2019-09-24T18:46:42+5:302019-09-24T18:46:42+5:30

Australian Cricket Team's Test And T20 Tours Of Bangladesh Postponed | फैंस के लिए बुरी खबर, इस टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दौरा स्थगित

फैंस के लिए बुरी खबर, इस टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दौरा स्थगित

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का अगले साल फरवरी में होने वाला बांग्लादेश का दौरा चार महीने के लिए टल गया है। यह जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दी। ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर दो टेस्ट मैच, जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है के अलावा टी20 मैचों की श्रृंखला में भी खेलना था।

आईसीसी ने बीसीबी के क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष अकरम खान के हवाले से बताया, ‘‘भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के मुताबिक फरवरी में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जानी थी लेकिन अब इस श्रृंखला का आयोजन जून-जुलाई 2020 में होगा।’’

खान ने बताया कि बांग्लादेश की टीम इसके अलावा तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भी ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी, जिसका आयोजन अक्टूबर में होगा। टेस्ट और टी20 श्रृंखला के तारीखों का फैसला हालांकि अभी नहीं हुआ है। खान ने कहा कि टी20 श्रृंखला भारत में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले खेली जाएगी।

Open in app