ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया डिविलियर्स के खिलाफ अपने कप्तान की रणनीति का खुलासा

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्टार्क ने डिविलियर्स के खिलाफ अपने कप्तान स्टीव स्मिथ की रणनीति के बारे में खुलासा किया है।

By सुमित राय | Updated: March 17, 2018 13:34 IST

Open in App

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में 6 विकेट से मात देकर 4 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर ली। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत में बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और कगीसो रबादा ने अहम भूमिका निभाई थी। अब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में डिविलियर्स के खिलाफ अपने कप्तान स्टीव स्मिथ की रणनीति के बारे में खुलासा किया है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 243 रन बनाए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में एबी डिविलियर्स के 126 रनों की पारी की बदौलत 382 रन बनाते हुए 139 रनों की बढ़त हासिल कर ली। डिविलियर्स ने 146 गेंदों की पारी में 20 चौके जड़े और एक छक्का लगाया। इसे बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 239 रनों पर सिमट गई और दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। (यह भी पढ़ें: क्रिकेट के अलावा कई अन्य खेलों में सुपरहिट हैं एबी डिविलियर्स, जानिए इंटरेस्टिंग बातें)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बनाया था ऐसा प्लान

डिविलियर्स को आउट करने के बारे में अपने कप्तान की रणनीति के बारे में खुलासा करते हुए स्टार्क ने बताया कि उनके कप्तान ने डिविलियर्स के लेग स्टम्प के बाहर गेंदबाजी करने को कहा था। मैं नहीं कह सकता कि मैं इससे खुश था। अगर कप्तान ऐसा करने को कहेगा तो मुझे करना होगा।

फेल हो गया ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का प्लान

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की सारी रणनीति फेल हो गई और डिविलियर्स ने पहली पारी में शतक लगाकर अपनी टीम को 139 रनों की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी 126 रनों की पारी के दौरान डिविलियर्स ने 146 गेंदों की पारी में 20 चौके जड़े और एक छक्का भी लगाया।

स्टार्क ने डिविलियर्स के बारे में कही ये बात

डिविलियर्स के बारे में स्टार्क ने कहा कि डिविलियर्स में एक गेंद को अलग-अलग तरह से खेलने की काबिलियत है। उन जैसे बल्लेबाज से गलती की संभावना कम होती है, लेकिन वह इंसान हैं और इसलिए वह गलती करते हैं और आपको वहां उनको पकड़ना होता है। इसलिए इसमें कोई शक नहीं है कि हम उन्हें सीरीज में चार-पांच बार आउट कर सकते हैं।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :एबी डिविलियर्सस्टीव स्मिथमिशेल स्टार्क

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या