Australia women to tour India 2025: विश्व कप से पहले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज, देखिए शेयडूल

Australia women to tour India 2025: बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगी जो आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 से पहले टीम की तैयारी में अहम भूमिका निभाएगा।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2025 17:36 IST2025-05-29T17:36:18+5:302025-05-29T17:36:50+5:30

Australia women to tour India 2025 live 3 match ODI series against Australia in September before World Cup see schedule | Australia women to tour India 2025: विश्व कप से पहले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज, देखिए शेयडूल

file photo

Highlightsचेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 14, 17 और 20 सितंबर को खेले जाएंगे। महिला विश्व कप का आयोजन कई स्थलों पर 29 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। चार दिवसीय दो मैच खेलने के अलावा तीन एकदिवसीय मैच भी खेलेगी।

Australia women to tour India 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल देश में होने वाले आईसीसी विश्व कप की तैयारी के तौर पर सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की घरेलू एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की पुरुष ‘ए’ टीमें सितंबर से नवंबर के बीच भारत का दौरा करेंगी और इस दौरान बहुदिवसीय और सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगी जो आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 से पहले टीम की तैयारी में अहम भूमिका निभाएगा।’’

Australia women to tour India 2025: कार्यक्रम-

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का भारत दौरा:

14 सितंबर - पहला एकदिवसीय, चेन्नई

17 सितंबर - दूसरा एकदिवसीय, चेन्नई

20 सितंबर - तीसरा एकदिवसीय, चेन्नई

ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम का भारत दौरा:

16-19 सितंबर - पहला चार दिवसीय मैच, लखनऊ

23-26 सितंबर - दूसरा चार दिवसीय मैच, लखनऊ

30 सितंबर - पहला एकदिवसीय, कानपुर

3 अक्टूबर - दूसरा एकदिवसीय, कानपुर

5 अक्टूबर - तीसरा एकदिवसीय, कानपुर

दक्षिण अफ्रीका पुरुष टीम का भारत दौरा

30 अक्टूबर-2 नवंबर - पहला चार दिवसीय मैच, बेंगलुरु

6-9 नवंबर - दूसरा चार दिवसीय मैच, बेंगलुरु

13 नवंबर - पहला एकदिवसीय, चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

16 नवंबर - दूसरा एकदिवसीय, चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

19 नवंबर - तीसरा एकदिवसीय, चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु।

महिलाओं की श्रृंखला के तीन मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 14, 17 और 20 सितंबर को खेले जाएंगे। भारत में 50 ओवर के महिला विश्व कप का आयोजन कई स्थलों पर 29 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। लगभग इसी समय ऑस्ट्रेलिया की पुरुष ‘ए’ टीम भी भारत दौरे पर होगी और यहां चार दिवसीय दो मैच खेलने के अलावा तीन एकदिवसीय मैच भी खेलेगी।

दौरे की शुरुआत लखनऊ में 16-19 सितंबर तक चार दिवसीय मैच के साथ होगी। दूसरा मैच भी इसी स्थल पर 23-26 सितंबर तक खेला जाएगा। तीन एकदिवसीय मैच कानपुर में 30 सितंबर तथा तीन और पांच अक्टूबर को खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के बाद अक्टूबर-नवंबर में दक्षिण अफ्रीका की पुरुष ‘ए’ टीम के खिलाफ भी श्रृंखला होगी।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका की पुरुष ए टीम भी विस्तृत श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगी जिसमें बहुदिवसीय और सीमित ओवरों के प्रारूप के मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे। दो बहुदिवसीय मुकाबले बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होंगे जबकि तीन एकदिवसीय मैच एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे।’’

दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ चार दिवसीय दो मैच 30 अक्टूबर तथा छह नवंबर से खेले जाएंगे। एकदिवसीय मुकाबलों का आयोजन 13, 16 और 19 नवंबर को होगा। ‘ए’ दौरों का आयोजन सामान्यत: सीनियर टीम की श्रृंखला से पहले किया जाता है।

Open in app