Australia vs South Africa 2022: 142 ओवर और 34 विकेट, पूरे दो दिन का भी खेल नहीं हुआ, गाबा की पिच पर बरसे सहवाग, कहा- अगर भारत में होता तो...

Australia vs South Africa 2022: दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दोनों पारियों में 152 और 99 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को छह विकेट से अपने नाम किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 19, 2022 2:14 PM

Open in App
ठळक मुद्दे142 ओवर और पूरे दो दिन का भी खेल नहीं हुआ। किस तरह की पिचों की जरूरत है, इस पर व्याख्यान देने वाले की धृष्टता देखिये।भारत में होता, तो इसे टेस्ट क्रिकेट का अंत, टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद करने वाला और न जाने क्या-क्या कहा जाता।

Australia vs South Africa 2022: भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट दो दिनों के भीतर समाप्त होने के बाद गाबा की पिच के लिए ऑस्ट्रेलिया की खिंचाई की। इस मैच में 142 ओवरों में 34 विकेट गिरे। मैच के पहले दिन 15 विकेट और दूसरे दिन 19 विकेट गिरे।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दोनों पारियों में 152 और 99 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को छह विकेट से अपने नाम किया। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ 142 ओवर और पूरे दो दिन का भी खेल नहीं हुआ। किस तरह की पिचों की जरूरत है, इस पर व्याख्यान देने वाले की धृष्टता देखिये।

अगर यह भारत में होता, तो इसे टेस्ट क्रिकेट का अंत, टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद करने वाला और न जाने क्या-क्या कहा जाता। यह पाखंड की पराकाष्ठा है।’’ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर और रिकी पोंटिंग और मार्क वॉ सहित पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी गाबा के पिच के आलोचना की है।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी को दूसरी पारी में भी ध्वस्त करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे ही दिन रविवार को यहां छह विकेट की जीत के साथ तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के दौरान दो दिन में 34 विकेट गिरे। गाबा में तेज गेंदबाजों की अनूकुल घास से भरी पिच पर दूसरे दिन भी विकेटों का पतझड़ लगा रहा।

दूसरे दिन लंच से पूर्व ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 218 रन पर सिमट गई जिससे टीम ने 66 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी भी सिर्फ 99 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को 34 रन का लक्ष्य मिला जो उसने चार विकेट पर 35 रन बनाकर हासिल कर लिया।

मार्नस लाबुशेन (नाबाद 05) और कैमरन ग्रीन (नाबाद 00) की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में चारों विकेट कागिसो रबादा (13 रन पर चार विकेट) ने हासिल किए। पहली पारी में भी रबादा ने 76 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्हें मार्को जेनसन (32 रन पर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला।

जेनसन ने सुबह के सत्र में ग्रीन (18) को स्लिप में सारेल इर्वी के हाथों कैच कराया। तीन गेंद बाद जेनसन ने ट्रेविस हेड (92) को विकेटकीपर काइल वेरेन के हाथों कैच कराया। हेड ने 96 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का मारा। स्टार्क का 300वां टेस्ट विकेट था। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। 

टॅग्स :वीरेंद्र सहवागऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या