AUS vs NZ, 3rd Test: लॉबुशेन का नाबाद शतक, स्टीव स्मिथ ने ठोकी फिफ्टी, पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम

Australia vs New Zealand, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का लाइव अपडेट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 3, 2020 12:47 IST

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्र्लिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा हैऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की सीरीज पहले ही 2-0 से जीत चुकी है

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन मार्नस लॉबुशेन के दमदार नाबाद शतक की मदद से 3 विकेट पर 283  रन बनाए। पहले दिन का खेल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा और लॉबुशेन 130 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि स्टीव स्मिथ 63 रन बनाकर आउट हुए।

इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक लॉबुशेन 210 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 130 और मैथ्यू वेड 22 रन बनाकर क्रीज पर थे।

स्मिथ-लॉबुशेन की दमदार बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया का मजबूत स्कोर

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सधी शुरुआत की और वॉर्नर और बर्न्स ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। बर्न्स 18 रन बनाकर ग्रैंडहोम का शिकार बन गए। इसके बाद वॉर्नर और लॉबुशेन ने लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95/1 पर पहुंचा दिया। हालांकि लंच के तुरंत बाद वॉर्नर वैगनर की गेंद पर ग्रैंडहोम के हाथों लपके गए। 

लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए लॉबुशेन ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 150 रन की दमदार साझेदारी करते न्यूजीलैंड की और विकेट झटकने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

स्टीव स्मिथ को शुरुआत में विकेट में टिकने में दिक्कत आई और उन्होंने अपना खाता खोलने के लिए 38 गेंदें खेलीं, लेकिन जमने के बाद 143 गेंदों में 4 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया। स्मिथ 182 गेंदों में 63 रन बनाकर ग्रैंडहोम का शिकार बने।

वहीं लॉबुशेन ने 97 गेंदों में 4 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक और 163 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया और नए साल 2020 और इस नए दशक में टेस्ट क्रिकेट में शतक और अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। 

कप्तान केन विलियम्सन बीमार होने की वजह से मैच से बाहर

इस मैच में फ्लू से पीड़ित होने की वजह से किवी कप्तान केन विलियम्सन नहीं खेल रहे हैं, जबकि हेनरी निकोल्स और मिशेल सैंटनर भी फिट नहीं होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं। 

टॉम लैथम को न्यूजीलैंड का 30वां टेस्ट कप्तान बनाया गया है, तो जीत रावल की वापसी हुई है, ग्लेन फिलिप्स ने अपना डेब्यू किया है। तो वहीं गेंदबाजी आक्रमण में मिशेल सैंटनर, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट की जगह टॉड एस्ले, विलियम्स सॉमरिले और मैट हेनरी को शामिल या गया है। 

ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच 296 रन से जीता है, जबकि मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में उसने 247 रन से जीत हासिल करते हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली थी।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमडेविड वॉर्नरस्टीव स्मिथमार्नस लाबुशेनटिम पेनकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या