ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन तेजी से शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे। लेकिन हेनरी निकोल्स के एक यादगार कैच ने स्मिथ को शतक से 15 रन दूर ही पविलियन लौटने पर विवश कर दिया।
निकोल्स के इस शानदार कैच की वजह से स्मिथ 242 गेंदों पर 85 रन बनाकर आउट हो गए।
इस टेस्ट के पहले दिन 77 रन पर नाबाद स्मिथ को किवी तेज गेंदबाज नील वैगनर ने शॉर्ट पिच गेंदों से परेशान करना जारी रखा।
निकोल्स ने हैरान करने वाला कैच पकड़ते हुए किया स्मिथ को आउट
दूसरे दिन लंच से पहले वैगनर की एक बाउंसर स्मिथ के बल्ले से लगती हुई स्लिप में पहुंची, जहां हेनरी निकोल्स ने अपने पीछे की तरफ जाते हुए और हवा में उछलते हुए महज तीन अंगुलियां से ही यादगार कैच पकड़ते हुए स्मिथ को वापस लौटा दिया।
निकोल्स के इस कैच ने फैंस को हैरान कर दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इसका वीडियो शेयर करते हुए निकोल्स के कैच की तारीफ की है।
न्यूजीलैंड के लिए नील वैगनर ने सर्वाधिक 4 जबकि टिम साउदी ने 3 और ग्रैंडहोम ने 2 विकेट झटके।