AUS vs NZ: हेनरी निकोल्स ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा स्टीव स्मिथ का लाजवाब कैच, तीन अंगुलियों में फंसी रह गई गेंद

Henry Nicholls: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन किवी खिलाड़ी हेनरी निकोल्स ने स्लिप में पकड़ा स्टीव स्मिथ का हैरान करने वाला कैच

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 27, 2019 12:09 IST

Open in App
ठळक मुद्देबॉक्सिंग डे टेस्ट में न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स ने पकड़ा स्मिथ का शानदार कैचस्टीव स्मिथ 85 रन बनाकर हुए आउट, ऑस्ट्रेलिया ने पहली बारी में बनाए 467 रन

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन तेजी से शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे। लेकिन हेनरी निकोल्स के एक यादगार कैच ने स्मिथ को शतक से 15 रन दूर ही पविलियन लौटने पर विवश कर दिया। 

निकोल्स के इस शानदार कैच की वजह से स्मिथ 242 गेंदों पर 85 रन बनाकर आउट हो गए। 

इस टेस्ट के पहले दिन 77 रन पर नाबाद स्मिथ को किवी तेज गेंदबाज नील वैगनर ने शॉर्ट पिच गेंदों से परेशान करना जारी रखा। 

निकोल्स ने हैरान करने वाला कैच पकड़ते हुए किया स्मिथ को आउट

दूसरे दिन लंच से पहले वैगनर की एक बाउंसर स्मिथ के बल्ले से लगती हुई स्लिप में पहुंची, जहां हेनरी निकोल्स ने अपने पीछे की तरफ जाते हुए और हवा में उछलते हुए महज तीन अंगुलियां से ही यादगार कैच पकड़ते हुए स्मिथ को वापस लौटा दिया। 

निकोल्स के इस कैच ने फैंस को हैरान कर दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इसका वीडियो शेयर करते हुए निकोल्स के कैच की तारीफ की है। 

वहीं दूसरे दिन स्मिथ के जल्द आउट होने का ऑस्ट्रेलिया पर ज्यादा असर नहीं पड़ा और ट्रेविस हेड (114) के शानदार शतक और कप्तान टिम पेन की 79 रन की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 467 रन बनाए। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 150 रन की शानदार साझेदारी की

न्यूजीलैंड के लिए नील वैगनर ने सर्वाधिक 4 जबकि टिम साउदी ने 3 और ग्रैंडहोम ने 2 विकेट झटके।   

टॅग्स :स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या