Video: दर्शकों के बिना खेला गया क्रिकेट मैच, खाली कुर्सियों के बीच गेंद खोजते रह गए फील्डर्स

ऑस्ट्रेलिया ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 71 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 14, 2020 13:13 IST

Open in App
ठळक मुद्देखाली पड़े स्टेडियम में खेला गया ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच।कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुए अगले दो मुकाबले।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मैचो को कोरोना वायरस के कहर के बाद स्थगित कर दिए गए हैं। दोनों टीमों के बीच 15 मार्च को दूसरा और 20 मार्च को तीसरा मैच खेला जाना था। 

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) के खाली पड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को शुक्रवार को सिडनी में पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 71 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली थी।

इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया। ये मैच कोरोना वायरस के खौफ में खेला गया। स्टेडियम खाली थे, जिसके चलते अगर बल्लेबाज गेंद को बाउंड्री से पार भेज देता, तो फील्डर्स को ही खउद दर्शक दीर्घा में जाकर बॉल लानी पड़ती।

पूरे मैच में यही देखने को मिला। बार-बार फील्डर्स को खाली कुर्सियों के बीच गेंद को खोजना पड़ा। यहां तक कि कोरोना वायरस के डर से खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाने में भी परहेज किया। वह मैच के हाद सिर्फ एक-दूसरे के लिए तालियां बजाते नजर आए।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमवायरल वीडियोकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या