एडीलेडः आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि फिलहाल कप्तानी पर फोकस नहीं है। मैं वहीं कर रहा हूं जो टीम हित में है।
स्मिथ 2019 के बीच में प्रतिबंध की अवधि पूरी होने के बाद टीम में लौटे लेकिन कप्तानी नहीं की। स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़खानी मामले में भूमिका को लेकर पद छोड़ दिये थे।
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि वह टीम के हित में कुछ भी करने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा ,‘‘मैं वही करूंगा जो टीम के हित में हो और टीम को आगे ले जाये। मेरे वश में जो कुछ होगा, मैं करूंगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘मैं अभी जहां हूं, उससे खुश हूं। लेकिन जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, टीम के लिये जो सही होगा, वही करूंगा।’’
टीम के हित में कुछ भी करने के लिये तैयार
उनके दोबारा कप्तान बनने पर टीम में बात हो रही है और वह टीम के हित में कुछ भी करने के लिये तैयार हैं। उसके बाद से टिम पेन टेस्ट टीम के और आरोन फिंच सीमित ओवरों में कप्तान हैं। स्मिथ ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में दोबारा कप्तानी के सवाल पर कहा कि इस तरह की बातचीत हो रही है।
कोच जस्टिन लैंगर ने इस बारे में जवाब दिया है। इसके लिये एक प्रक्रिया होती है जिसे पूरा करना होता है। छत्तीस वर्ष के पेन अपने कैरियर के आखिरी दौर में हैं लिहाजा नये कप्तान को लेकर बात हो रही है। स्मिथ ने कहा कि आस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को उपकप्तान बनाया है जबकि मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड को भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है।
भारत ने टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है। चोटिल फिंच की जगह मैथ्यू वेड ने कप्तानी की थी। कोच लैंगर ने कहा ,‘‘स्मिथ के दोबारा कप्तान बनने तक एक प्रक्रिया से गुजरना होगा।’’ खिलाड़ियों की चोटों से परेशान आस्ट्रेलिया बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकता है।
स्मिथ तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं जबकि लाबुशेन पारी का आगाज कर सकते हैं। स्मिथ ने कहा ,‘‘ इससे मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं। मैने तीसरे नंबर पर काफी बल्लेबाजी की है । तीसरे या चौथे या उससे नीचे भी आने से दिक्कत नहीं है। तीसरे नंबर पर कई बार पारी का पहला ओवर भी खेलना पड़ जाता है तो तीसरे नंबर पर उतरने वाला पारी का आगाज भी कर सकता है।’’
वार्नर के बिना हमारी बल्लेबाजी की गहराई की होगी परीक्षा : स्मिथ
आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में चोटिल डेविड वॉर्नर की गैर मौजूदगी में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की गहराई की कड़ी परीक्षा होगी । वार्नर और विल पुकोवस्की की चोटों के कारण आस्ट्रेलिया को नये सिरे से टीम संयोजन तलाशना होगा।
स्मिथ ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमारी बल्लेबाजी की गहराई की परीक्षा होनी तय है। वॉर्नर नहीं है और कुछ नये खिलाड़ी आयेंगे। इससे पता चलेगा कि भारत जैसी अच्छी टीम के सामने हम कहां ठहरते हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पिछली बार उन्होंने हमें हराया था। उनकी टीम बहुत अच्छी है और यह सीरीज शानदार होगी। हमारे लिये जो भी शीर्षक्रम में खेलेगा, उसे अपना काम बखूबी करना है।’’
स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को शानदार बताते हुए कहा कि ईशांत शर्मा के बिना यह हालांकि सबसे मजबूत आक्रमण नहीं है । ईशांत चोट के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर हैं । स्मिथ ने कहा ,‘‘ भारत के पास अच्छे अनुभवी गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी ने काफी क्रिकेट खेलना है और जसप्रीत बुमराह ने भी।
स्पिन में अश्विन, जडेजा और कुलदीप के पास काफी अनुभव है। ईशांत का नहीं खेलना भारत के लिये बड़ा नुकसान है। उसके पास काफी अनुभव है और उसके बिना यह सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण नहीं है।’’ टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का सामना बुमराह से पहली बार होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ अलग से तैयारी नहीं करनी है। हमें पता है कि वह कैसे गेंद डालता है। उसका एक्शन थोड़ा अलग है लिहाजा सतर्क रहना होगा।’’