Australia vs India, 4th Test Border-Gavaskar series: चौथे टेस्ट से बाहर होंगे कप्तान रोहित शर्मा और आकाशदीप?, अभ्यास सत्र के दौरान हाथ और घुटने में चोट लगी

Australia vs India, 4th Test Border-Gavaskar series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की श्रृंखला अभी 1–1 से बराबरी पर है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 22, 2024 14:29 IST

Open in App
ठळक मुद्देदोनों खिलाड़ी कुछ असहज नजर आ रहे थे।चोट लगने के बावजूद बल्लेबाजी का अभ्यास जारी रखा।अभी तक तीन पारियों में केवल 19 रन बना पाए हैं।

Australia vs India, 4th Test Border-Gavaskar series: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाएं घुटने जबकि तेज गेंदबाज आकाशदीप के हाथ पर यहां अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई। आकाशदीप ने हालांकि बाद में कहा कि चोट गंभीर नहीं है तथा आस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम फिटनेस की किसी समस्या से नहीं जूझ रही है। इन दोनों खिलाड़ियों पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास सत्र के दौरान थ्रो डाउन का सामना करते हुए चोट लगी। यह दोनों खिलाड़ी कुछ असहज नजर आ रहे थे।

रोहित ने अपने बाएं घुटने में चोट लगने के बावजूद बल्लेबाजी का अभ्यास जारी रखा लेकिन बाद में फिजियोथेरेपिस्ट ने उनका उपचार किया। वह कुछ देर तक कुर्सी पर पैर पसारकर बैठे रहे और फिर चुपचाप चले गए। रोहित की स्थिति को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन आकाश ने कहा कि यह अभ्यास के दौरान लगने वाली मामूली चोट है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब आप क्रिकेट खेलते हैं तो इस तरह की मामूली चोट लगना आम बात होती है। मुझे लगता है कि अभ्यास के लिए तैयार किया गया यह विकेट सफेद गेंद की क्रिकेट के लिए है और यही वजह है कि उसमें कुछ गेंद नीची रह रही थी।’’ आकाश ने कहा, ‘‘अभ्यास के दौरान इस तरह की चोट लगना आम होता है। चोट को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं है।’’

रोहित अपने बेटे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे लेकिन इसके बाद अगले दो मैच में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। वह अभी तक तीन पारियों में केवल 19 रन बना पाए हैं। शनिवार को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के हाथ में भी चोट लगी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की श्रृंखला अभी 1–1 से बराबरी पर है।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडियारोहित शर्माविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या