Australia v Pakistan: पाक टीम 148 पर ऑल आउट, स्टार्क ने अजहर और आलम को लगातार 2 गेंद पर किया OUT, डेब्यू कर रहे मिशेल ने कप्तान बाबर को बनाया शिकार

Australia v Pakistan: पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया और टीम 148 पर ऑल आउट हो गई। मिशेल स्टार्क की तेज गेंदों का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट झटके।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 14, 2022 16:53 IST

Open in App
ठळक मुद्देअजहर अली और फवद आलम के लगातार गेंदों में विकेट शामिल थे।पाकिस्तान ने दूसरे सत्र में छह विकेट गंवाये जिससे टीम केवल 62 रन ही जोड़ सकी।मिशेल स्वेपसन ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (13 रन) को रन आउट किया।

Australia v Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के सोमवार को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन नौ विकेट पर 556 रन के विशाल स्कोर पर पहली पारी घोषित किया। पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया और टीम 148 पर ऑल आउट हो गई। मिशेल स्टार्क की तेज गेंदों का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट झटके।

अजहर अली और फवद आलम के लगातार गेंदों में विकेट शामिल थे। पाकिस्तान ने दूसरे सत्र में छह विकेट गंवाये जिससे टीम केवल 62 रन ही जोड़ सकी। लंच से पहले मिशेल स्वेपसन ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (13 रन) को रन आउट किया। स्वेपसन ने अपने टेस्ट पदार्पण में एक ओवर फेंका और फिर शफीक को रन आउट किया। स्वेपसन ने बाबर आजम को आउट किया।

इससे लंच तक पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 38 रन था। लंच के बाद नाथन लियोन ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने की शुरूआत की। उन्होंने इमाम उल हक को खराब शॉट खेलने के लिये बाध्य किया और सफलता हासिल की। इसके बाद स्टार्क ने मध्यक्रम को अपना निशाना बनाया।

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने सुबह आठ विकेट पर 505 रन से खेलना शुरू किया। मिशेल स्टार्क (28) दिन की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गये जिन्हें शाहीन अफरीदी (95 रन देकर एक विकेट) ने आउट किया जो उनका पारी का पहला विकेट था। कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 34 रन) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के सुबह नौ ओवर डालने के बाद पारी घोषित कर दी। कमिंस और स्वेपसन (नाबाद 15) ने तेजी से टीम के स्कोर में 51 रन जोड़े।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डबाबर आजमपैट कमिंसमिशेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या