Australia U19 vs India U19, 1st Youth Test: घर में ऑस्ट्रेलिया की हार, दोनों पारी मिलाकर नहीं बना सके 428 रन?, भारत ने 58 रन से हराया

Australia U19 vs India U19, 1st Youth Test: आस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम ने पहली पारी में 243 रन बनाये थे। दूसरी पारी में केवल 127 रन बना सके और पारी और 58 रन से हार का सामना करना पड़ा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 2, 2025 11:52 IST2025-10-02T11:24:51+5:302025-10-02T11:52:44+5:30

Australia U19 vs India U19, 1st Youth Test INDU-19-428 AUSU-19-243-127 India won by an innings and 58 runs | Australia U19 vs India U19, 1st Youth Test: घर में ऑस्ट्रेलिया की हार, दोनों पारी मिलाकर नहीं बना सके 428 रन?, भारत ने 58 रन से हराया

Australia U19 vs India U19, 1st Youth Test

HighlightsAustralia U19 vs India U19, 1st Youth Test: भारत की अंडर 19 टीम ने 81.3 ओवर में 428 रन बनाए।Australia U19 vs India U19, 1st Youth Test: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले युवा टेस्ट में 185 रन की बढ़त दिला दी थी। Australia U19 vs India U19, 1st Youth Test: एक पारी और 58 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

ब्रिसबेनः ब्रिसबेन यानी घर में ऑस्ट्रेलिया की हार हुई। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली और दूसरी पारी मिलाकर 428 रन नहीं बना सके और एक पारी और 58 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत की अंडर 19 टीम ने 81.3 ओवर में 428 रन बनाए। आस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम ने पहली पारी में 243 रन बनाये थे। दूसरी पारी में केवल 127 रन बना सके और पारी और 58 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत अंडर-19 टीम ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले युवा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को पारी और 58 रन से हराकर इस दौरे पर अपना दबदबा कायम रखा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच के चौथे दिन बृहस्पतिवार को यहां अपनी दूसरी पारी आठ रन पर एक विकेट से आगे से शुरू की। पूरी टीम 49.3 ओवर में सिर्फ 127 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की पहली पारी में 243 रन के जवाब में भारतीय टीम ने वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी के शानदार शतकों की मदद से 428 रन बनाये थे।

टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ी। पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाये।  खिलान पटेल ने भी तीन विकेट लिए जबकि अन्मोलजीत सिंह और किशन कुमार ने दो-दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताने का मौका नहीं दिया। सीरीज का दूसरा और अंतिम युवा टेस्ट सात अक्टूबर से मैके में शुरू होगा।

भारत अंडर-19 टीम ने इससे पहले तीन मैचों की युवा एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया-19 को 3-0 से हराया था। वैभव सूर्यवंशी ने टी20 शैली में 86 गेंद में 113 रन बनाए, जबकि वेदांत त्रिवेदी ने 140 रन की पारी खेलकर भारत की अंडर 19 टीम को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले युवा टेस्ट में 185 रन की बढ़त दिला दी थी।

चौदह वर्ष की उम्र में आईपीएल में शतक जमाने वाले सूर्यवंशी ने पारी के पहले ही ओवर में हेडन शिलेर को चौका जड़ा था। उन्होंने त्रिवेदी के साथ 152 रन की साझेदारी करके बड़े स्कोर की नींव रखी। सूर्यवंशी ने अपनी पारी में आठ छक्के और नौ चौके लगाये। उन्होंने बायें हाथ के स्पिनर आर्यन शर्मा को बेहतरीन कवर ड्राइव लगाकर अपना शतक पूरा किया।

लेग स्पिनर जेड होलिक को उन्होंने छक्का लगाया। त्रिवेदी और सूर्यवंशी के अलावा खिलन पटेल ने 49 गेंद में 49 रन बनाये। युवा टेस्ट से पहले दोनों टीमों ने तीन मैचों की युवा वनडे सीरीज खेली थी, जिसमे आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम 3 . 0 से विजयी रही।

Open in app