T20 विश्व कप: भारतीयों को लुभाने के लिए 34 लाख डॉलर खर्च करेगा ऑस्ट्रेलिया, जानिए कैसे

ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन मंत्री साइमन बर्मिंघम ने कहा कि नए अभियन से वे भारतीय पर्यटकों तक अपनी पहुंच और बढ़ाएंगे।

By भाषा | Updated: July 29, 2019 14:44 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया अगले साल खेले जाने वाले पुरुष और महिला आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय पर्यटकों को लुभाने के लिए अगले महीने विज्ञापन अभियान शुरू करेगा जिस पर 34 लाख अमेरिकी डॉलर खर्च करने की योजना है। आईसीसी टी20 पुरुष और महिला विश्व कप 2020 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को मिली है।

ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन मंत्री साइमन बर्मिंघम ने कहा कि नए अभियन से वे भारतीय पर्यटकों तक अपनी पहुंच और बढ़ाएंगे। बर्मिंघम ने कहा, ‘‘भारत पहले से ही आस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेजी से बढ़ता पर्यटन बाजार है। इसका आकार लगभग 1.7 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर प्रति वर्ष है और नए विज्ञापन अभियान का उपयोग महिलाओं और पुरुषों के टूर्नामेंट की विपणन गतिविधियों के लिए किया जाएगा। इससे भारत में ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन अपील को बढ़ाया जाएगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘ये विश्व कप भारतीय प्रशंसकों के लिए ऑस्ट्रेलिया आकर अपनी टीम का हौसला अफजाई करने का मौका होगा जहां वे देश के विभिन्न शहरों और स्टेडियमों का दौरा कर सकेंगे। इस दौरान उन्हें यहां के पर्यटन स्थलों का दौरा करने का भी मौका मिलेगा।’’

खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने कहा कि आईसीसी टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया को खेल और बड़े आयोजनों के वैश्विक स्थल के तौर पर स्थापित करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में बड़े खेलों का आयोजन हमारी समृद्ध खेल संस्कृति को बढावा देन के लिए महत्वपूर्ण है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 भी इससे अलग नहीं है। इस दौरान 10 लाख प्रशंसकों के यहां आने की संभावना है।’’

टॅग्स :क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाटी20आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपइंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या