ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 41 रन से रौंदा, एशेज पर किया कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैेंड को एक पारी और 41 रन से हराते हुए 3-0 से एशेज पर किया कब्जा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 18, 2017 16:26 IST2017-12-18T13:41:17+5:302017-12-18T16:26:36+5:30

Australia beat England by by an innings and 41 runs to regain Ashes | ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 41 रन से रौंदा, एशेज पर किया कब्जा

जोश हेजलवुड ने तीसरे एशेज टेस्ट में झटके 5 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 41 रन से हराकर 3-0 से एशेज पर कब्जा कर लिया है। मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में 259 रन से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में महज 218 रन पर सिमट गई। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस और नाथन ल्योन ने 2-2 झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत आसान बना दी। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जेम्स विंसे (55) और डेविड मलान (54) ने हाफ सेंचुरी जड़ी। लेकिन और कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सका। 

इंग्लैंड ने डेविड मलान (140) और जॉनी बेयरस्टो (119) के शतकों की बदौलत पहली पारी में 403 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ (239) के शानदार दोहरे शतक और मिशेल मार्श (181) के शानदार शतक की बदौलत 9 विकेट पर 662 रन पर पारी घोषित की और इंग्लैंड पर 259 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। 

259 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में जोश हेजलवुड (48/5) की घातक गेंदबाजी के इंग्लैंड की टीम महज 218 रन पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने मैच एक पारी और 41 रन से जीतते हुए सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। 
 

Open in app