ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया, ट्रेविस हेड की 96 रन की जोरदार पारी

ऑस्ट्रेलिया ने ऐडिलेड में खेले गए चौथे वनडे में इंग्लैंड को 3 विकेट से दी मात

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 26, 2018 17:16 IST2018-01-26T17:09:44+5:302018-01-26T17:16:06+5:30

Australia beat England by 3 wickets in 4th ODI, Travis Head shines | ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया, ट्रेविस हेड की 96 रन की जोरदार पारी

ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के खेली 96 रन की पारी

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को ऐडिलेड में इंग्लैंड को चौथे वनडे में 3 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन गेंदबाजी  करते हुए इंग्लैंड को 196 के स्कोर पर समेट दिया और एक रोमांचक मुकाबले में ट्रेविस हेड की 96 रन की जोरदार पारी की बदौलत जीत का लक्ष्य 7 विकेट खोकर 37 ओवरों में हासिल कर लिया। 

जीत के लिए मिले 197 रन के छोटे लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग भी लड़खड़ा गई और उसने नियमित अंतराल  पर विकेट गंवाए। लेकिन ट्रेविस हेड ने की 107 गेंदों में 15 चौकों की मदद से खेली गई 96 रन की शानदार पारी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान बना दिया। हेड के अलावा मिशेल मार्श ने 32 और विकेटकीपर टिम पेन ने 25 रन बनाए। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के उतरी इंग्लैंड की बैटिंग हेजलवुड, पैट कमिंस और एंड्रयू टाई की घातक गेंदबाजी के आगे ढह गई। इंग्लैंड की आधी टीम महज 8 रन के स्कोर पर पविलियन लौट गई थी। लेकिन इसके बाद क्रिस वोक्स (78), इयॉन मोर्गन (33) और मोईन अली (33) की शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड की टीम 196 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

वोक्स ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 82 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 4 और हेजलवुड और टाई ने 3-3 विकट  झटके। 

पांच वनडे मैचों की ये सीरीज इंग्लैंड पहले ही 3-1 से जीत चुका है। सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे रविवार को सिडनी में खेला जाएगा।

Open in app