ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 123 रन से हराया, 4-0 से जीती एशेज सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 123 रन से हराकर एशेज श्रृंखला 4-0 से जीत ली।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 8, 2018 13:32 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 123 रन से हराकर एशेज श्रृंखला 4-0 से जीत ली। 304 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 180 रन ही बना सकी।पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर आस्ट्रेलिया ने पहले ही इसे अपने नाम कर लिया था। 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। कप्तान जोए रूट (83) और डेविड मलान (62) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 346 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 

ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद उस्मान ख्वाजा (171), शॉन मार्श (156) और मिशेल मार्श (101) की शतकीय पारियों के दम पर सात विकेट खोकर अपनी पहली पारी 649 रनों पर घोषित कर दी। 

ऑस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजों पैट कमिंस और नाथन लॉयन की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की दूसरी पारी 180 रनों पर ही समेट दी और इंग्लैंड को एक पारी व 123 रनों से हराकर एशेज सीरीज 4-0 से अपने नाम की। 

 

जो रूट के पेट में तकलीफ

इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संकट से उबारने की कोशिश की, लेकिन पेट में तकलीफ के कारण वापस लौटना पड़ा जिसके बाद इंग्लैंड की पारी को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी। जो रूट लंच के बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। इससे पहले उन्होंने 58 रन बनाए थे।

पैट कमिंस बने मैन ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने 39 रन देकर चार विकेट चटकाए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वह 23 विकेट के साथ श्रृंखला के सबसे सफल गेंदबाज रहे। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने भी 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

लगातार तीन टेस्ट हारने के बाद एक टेस्ट ड्रॉ

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने एशेज सीरीज के पहले तीन मैच में आसानी से घुटने टेक दिए थे और उसे ब्रिसबेन, एडिलेड और पर्थ में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड की टीम मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 2013-14 में अपने नाम किया था और अब एक बार फिर इंग्लैंड से इस सीरीज को छीनकर खिताबी जीत हासिल की है।

टॅग्स :एशेज सीरीजएशेज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या