Next

क्रिकेट इतिहास का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के  कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 102 रन) के 23वें टेस्�..

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के  कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 102 रन) के 23वें टेस्ट शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ करवाने में कामयाब रही है। चौथे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने दिन का अंत 2 विकेट के नुकसान पर 103 रनों के साथ किया था। पांचवें दिन स्टीव स्मिथ ने अपनी कप्तान पारी की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मंडरा रहे हार के खतरे को टालते हुए मैच ड्रॉ करा दिया। इस मैच में स्टीव स्मिथ ने कुल 178 रन बनाए और साल 2017 का अंत उन्होंने 76.76 की औसत से 1305 टेस्ट रन बनाकर किया। इसी के साथ ही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने लगातार 4 साल 70 से अधिक की औसत से 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।