Aus vs SL: ऑस्ट्रेलिया की जीत में चमके मिशेल स्टार्क, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर किया 2-0 के कब्जा

मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 366 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।

By सुमित राय | Updated: February 4, 2019 11:03 IST

Open in App

मिशेल स्टार्क (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 366 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए मिशेल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच दिया गया। वहीं सीरीज में 14 विकेट अपने नाम करने वाले पैट कमिंस को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

दूसरे टेस्ट में जीत के लिए श्रीलंकाई टीम को 516 रनों की जरूरत थी, लेकिन चौथे दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 17 रन से की और पूरी टीम 51 ओवर में सिर्फ 149 रन पर ढेर हो गई। स्टार्क ने दूसरी पारी में 46 रन देकर पांच और मैच में 100 रन देकर 10 विकेट चटकाए। पैट कमिंस ने भी स्टार्क का अच्छा साथ निभाते हुए 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। झाय रिचर्डसन और मार्नस लाबुशेन को एक-एक विकेट मिला।

श्रीलंका की ओर से कुसाल मेंडिस ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (30) ही 30 रन के आंकड़े को छू पाए।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में पांच विकेट पर 543 रन बनाने के बाद घोषित की थी, जिसके जवाब में श्रीलंका 215 रन पर ढेर हो गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी भी तीन विकेट पर 196 रन बनाकर घोषित करते हुए श्रीलंका को 516 रन का लक्ष्य दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट पारी और 40 रन से जीता था। (भाषा से इनपुट)

टॅग्स :मिशेल स्टार्कक्रिकेट ऑस्ट्रेलियापैट कमिंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या