Australia vs South Africa: विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी हार, साउथ अफ्रीका ने 134 रनों से हराया

लखनऊ में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 40.5 ओवर में 177 रनों पर ढेर हो गई।

By रुस्तम राणा | Updated: October 12, 2023 21:59 IST

Open in App
ठळक मुद्देसाउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 40.5 ओवर में 177 रनों पर ढेरदक्षिण अफ्रीका की इस जीत में बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और गेंदबाज कैगिसो रबाडा का अहम योगदान रहाडिकॉक ने विश्वकप में लगातार दूसरा शतक (106) जड़ा, वहीं रबाडा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए

Aus vs SA odi World Cup 2023: भारत में आयोजित हो रहे आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में 5वीं बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को लखनऊ में खेले गए मुकाबले में 134 रनों से हराया। कंगारू टीम ने अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ 6 विकेट से हारा था। साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 40.5 ओवर में 177 रनों पर ढेर हो गई।  

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और गेंदबाज कैगिसो रबाडा का अहम योगदान रहा। डिकॉक ने जहां बल्ले से मौजूदा विश्वकप में लगातार दूसरा शतक जड़ा अपनी टीम को मजबूत स्कोर प्रदान किया तो वहीं रबाडा ने सर्वाधिक 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ने का काम किया।  

लक्ष्य को हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। बल्लेबाजी का शीर्षक्रम और मध्यमक्रम दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी के सामने बिल्कुल नहीं टिक पाया। टीम ने सौ रनों के भीतर ही अपने 6 विकेट को खो दिया, जिससे टीम की उम्मीद ही टूट गई। मार्नस लाबुशेन ने की टीम ओर से सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर 177 तक पहुंच सका। 

दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाजों को सफलता मिली। रबाडा के अलावा मार्को यानसेन, केशव महाराज और तबरेज शमी को दो-दो सफलताएं मिली। जबकि लुंगी ने एक विकेट अपने नाम किया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट पर 311 रन बनाए। डिकॉक ने 106 गेंद में 8 चौकों और पाच छक्कों से 109 रन की पारी खेली। मार्कराम ने 44 गेंद में 56 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 

ऑस्ट्रेलिया को खराब क्षेत्ररक्षण का खामियाजा भी भुगतना पड़ा और उसके क्षेत्ररक्षकों ने कई कैच टपकाए। ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल (34 रन पर दो विकेट) ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि अन्य गेंदबाजों को पारी के अंतिम ओवरों में विकेट मिले। मिशेल स्टार्क (53 रन पर दो विकेट) ने 50वें ओवर में दो विकेट चटकाए। 

 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या