AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप में लगातार अपना चौथा मुकाबला जीता, रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया

इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 389 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 50 ओवर में अपने 9 विकेट गंवाते हुए 383 रन बना सकी। 

By रुस्तम राणा | Updated: October 28, 2023 18:38 IST

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 389 रनों का विशाल लक्ष्य रखाजिसके जवाब में न्यूजीलैंड 50 ओवर में अपने 9 विकेट गंवाते हुए 383 रन बना सकीन्यूजीलैंड की ओर से युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 116 रनों की शतकीय पारी खेली

AUS vs NZ, CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में मिली दो हार के बाद विश्वकप में अपनी जीत की लय को बरकरार रखा है। शनिवार को खेले गए अपने छठे मुकाबले में कंगारू टीम ने न्यूजीलैंड को 5 रन से मात दी। इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 389 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 50 ओवर में अपने 9 विकेट गंवाते हुए 383 रन बना सकी और मुकाबला केवल 5 रन से हार गई। 

न्यूजीलैंड की ओर से युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 116 रनों की पारी खेली। विश्वकप 2023 में यह उनका दूसरा शतक है। उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में जेम्स नीशम (57 रन) ने कमाल की पारी खेली और अपनी टीम को लक्ष्य के बेहद करीब ले गए, लेकिन अंतिम ओवर में वह रन आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जैम्पा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। कप्तान कमिंस और हेजलवुड को दो-दो सफलताएं मिली। जबकि मैक्सवेल के नाम एक विकेट रहा। मिचेल स्टार्क सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, उन्होंने 9 ओवर के स्पेल में 89 रन लुटाए। 

इससे पहले ट्रेविस हेड (109) की आतिशी शतकीय पारी और डेविड वार्नर के साथ पहले विकेट के लिए 19.1 ओवर में 175 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप मैच शनिवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 388 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हेड ने 67 गेंद की पारी में 10 चौके और सात छक्के जड़े तो वही शानदार लय में चल रहे वार्नर ने 65 गेंद में 81 रन की तेजतर्रार पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने 3-3 विकेट निकाले। जबकि सेंटनर के नाम दो विकेट रहे। मैट हेनरी और नीशम को एक-एक विकेट मिला। 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या