Tanush Kotian AUS vs IND, 4th Test: 33 मैच, 1525 रन और 101 विकेट?, रविचंद्रन अश्विन की जगह तनुष कोटियान शामिल, देखें रिकॉर्ड

Tanush Kotian AUS vs IND, 4th Test: मुंबई के ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान को हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रविचंद्रन अश्विन की जगह आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 24, 2024 10:25 IST2024-12-24T10:24:36+5:302024-12-24T10:25:46+5:30

AUS vs IND, 4th Test Tanush Kotian 33 first-class scoring 1525 runs average 41-21 picking 101 wickets join India squad Shami unfit Ravichandran Ashwin retirement  | Tanush Kotian AUS vs IND, 4th Test: 33 मैच, 1525 रन और 101 विकेट?, रविचंद्रन अश्विन की जगह तनुष कोटियान शामिल, देखें रिकॉर्ड

file photo

Highlightsविजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम का हिस्सा हैं, के चौथे टेस्ट से पहले मेलबर्न में टीम में शामिल होने की उम्मीद है।अहमदाबाद में हैं। मुंबई से मंगलवार को मेलबर्न के लिए उड़ान भरेंगे। 33 प्रथम श्रेणी खेलों में 41.21 की औसत से 1525 रन बनाए और 25.70 की औसत से 101 विकेट लिए।

Tanush Kotian AUS vs IND, 4th Test: मुंबई के ऑफ स्पिनर और ऑलराउंडर तनुष कोटियान को ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रविचंद्रन अश्विन की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अश्विन ने ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। 26 वर्षीय कोटियन जो वर्तमान में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम का हिस्सा हैं, के चौथे टेस्ट से पहले मेलबर्न में टीम में शामिल होने की उम्मीद है।

कोटियन इस समय अहमदाबाद में हैं। मुंबई से मंगलवार को मेलबर्न के लिए उड़ान भरेंगे। वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारत ए टीम का हिस्सा थे। वीजा संबंधी कोई समस्या नहीं होने की संभावना है। कोटियन ने 33 प्रथम श्रेणी खेलों में 41.21 की औसत से 1525 रन बनाए और 25.70 की औसत से 101 विकेट लिए।

उन्हें 2023-24 में मुंबई के रणजी ट्रॉफी विजेता अभियान में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया, जहां उन्होंने 41.83 की औसत से 502 रन बनाए और 16.96 की औसत से 29 विकेट लिए। विजय हजारे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो मैचों के लिए भारतीय टीम से जुड़ने जा रहे कोटियान ने 38 रन देकर दो विकेट लिए।

समझा जाता है कि भारत ए दौरे का हिस्सा रहे 26 वर्ष के कोटियान को वॉशिंगटन सुंदर के कवर के तौर पर टीम में रखा गया है । बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया ,‘‘ कोटियान को सुरक्षा कवर के तौर पर टीम में रखा गया है । अगर वाशी या जड्डू (रविंद्र जडेजा) को चोट लगती है तो ही उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।’

अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे कोटियान मंगलवार को मुंबई से रवाना होंगे और बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंच जायेंगे। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ विजय हजारे मैच में मुंबई के लिये नाबाद 39 रन बनाये और दो विकेट लिये।

उन्होंने एमसीजी पर भारत ए के लिये आठवें नंबर पर उतरकर 44 रन बनाये थे। वैसे सूत्रों के अनुसार अक्षर पटेल को आस्ट्रेलिया जाना था लेकिन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों के बाद पारिवारिक व्यस्तताओं के कारण ब्रेक मांगा है। 

Open in app