VIDEO: विराट कोहली ने स्लिप में मार्नस लाबुशेन का आसान कैच छोड़ा, बुमराह और अन्य खिलाड़ी करने लगे थे सेलिब्रेट

AUS vs IND 1st Test: ऑस्ट्रेलिया पारी के दौरान बल्ले से सिर्फ़ 5 रन बनाने के बाद, कोहली ने बुमराह की गेंद पर शून्य पर मार्नस लाबुशेन का आसान कैच छोड़ दिया।

By रुस्तम राणा | Updated: November 22, 2024 14:32 IST

Open in App

AUS vs IND 1st Test: बल्लेबाजी में कमजोर प्रदर्शन करने के बाद भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी में जबरदस्त वापसी की है। भारत ने जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में 31 रन पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया पारी के दौरान बल्ले से सिर्फ़ 5 रन बनाने के बाद, कोहली ने बुमराह की गेंद पर शून्य पर मार्नस लाबुशेन का आसान कैच छोड़ दिया। यह घटना मैच के तीसरे ओवर में हुई, जब सलामी बल्लेबाज मैकस्वीनी के आउट होने के बाद लाबुशेन क्रीज पर आए ही थे।

कोहली दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन उन्होंने दाईं ओर झुककर गेंद को पकड़ा, जबकि उनका शरीर हरकत में था। उनके घुटने टर्फ से टकराए और गेंद उनके हाथ से छूट गई। जब अन्य खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए बुमराह की ओर बढ़े, तो कोहली ने खुद ही इशारा करके क्रिकेट की भावना का परिचय दिया कि उन्होंने कैच नहीं लिया है।

इससे पूर्व पर्थ टेस्ट में पदार्पण करने वाले नीतिश रेड्डी (41 रन) और ऋषभ पंत (37)के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पहले टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया ने चाय ब्रेक तक भारत को पहली पारी में 150 रन पर आउट कर दिया । कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उछालभरी हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का अजीब फैसला लिया । पंत (78 गेंद में 37 रन) और रेड्डी ने सातवें विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी की। 

पंत ने आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर शानदार छक्का भी लगाया । मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारतीय शीर्षक्रम को टिकने ही नहीं दिया । स्टार्क ने 11 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हेजलवुड ने 13 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाये । कमिंस ने 15.4 ओवर में 67 रन देकर दो विकेट लिये। 

टॅग्स :विराट कोहलीटीम इंडियाजसप्रीत बुमराहमार्नस लाबुशेनऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या