HighlightsAUS vs ENG Live Score, Champions Trophy 2025: जो रूट 78 गेंद में 68 की पारी खेली। 4 चौके उड़ाए।AUS vs ENG Live Score, Champions Trophy 2025: 7 चौके और 28 चौके की बारिश कर दी।AUS vs ENG Live Score, Champions Trophy 2025: बॉलर पर टूट पड़े और रनों की बारिश कर दी।
AUS vs ENG Live Score, Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसीचैंपियंस ट्रॉफी के मैच में शनिवार को यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन स्मिथ का फैसला गलत हुआ। इंग्लैंड के बल्लेबाज कंगारू बॉलर पर टूट पड़े और रनों की बारिश कर दी। 300 गेंद में 8 विकेट पर 351 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और 28 चौके की बारिश कर दी। इंग्लैंड के बेन डकेट ने 143 गेंद में 165 रन की पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। जो रूट 78 गेंद में 68 की पारी खेली। 4 चौके उड़ाए।
AUS vs ENG Live Score, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर-
351/8 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लाहौर 2025
347/4 न्यूजीलैंड बनाम यूएसए द ओवल 2004
338/4 पाक बनाम भारत ओवल 2017
331/7 भारत बनाम एसए कार्डिफ़ 2013
323/8 इंग्लैंड बनाम एसए सेंचुरियन 2009।
बेन डकेट के 143 गेंद में 165 रन की मदद से इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने मैच में शनिवार को आठ विकेट पर 351 रन बनाये। टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के ऑस्ट्रेलिया के फैसले को गलत साबित करते हुए सलामी बल्लेबाज डकेट ने अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाये।
जो रूट ने भी 78 गेंद में 68 रन बनाये। अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बिना टूर्नामेंट में उतरी आस्ट्रेलियाई टीम के लिये बेन ड्वारशुइस ने दस ओवर में 66 रन देकर तीन विकेट लिए। एडम जम्पा और मार्नस लाबुशेन को दो-दो विकेट मिले।
इंग्लैंड ने शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में आठ विकेट पर 351 रन बनाकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़े टीम स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया। इंग्लैंड ने 2004 में द ओवल में यूएसए के खिलाफ बनाए गए न्यूजीलैंड के चार विकेट पर 347 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया।
इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन में सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की 143 गेंदों में 165 रन की पारी शामिल है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने नाथन एस्टल के नाबाद 145 रन को पीछे छोड़ते हुए टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया।
डकेट को जो रूट की 78 गेंदों में 68 रनों की पारी का भरपूर समर्थन मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 158 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके इंग्लैंड को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। जोफ्रा आर्चर 10 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने पारी की आखिरी तीन गेंदों पर 12 रन बनाकर इंग्लैंड को पिछले रिकॉर्ड से आगे कर दिया।