Aisa Cup 2023: एशियाई देशों के बीच हो रहे रोमांचक क्रिकेट मैच एशिया वर्ल्ड कप 2023 पर इस समय सबकी नजरें टिकी हुई है। इंडिया टीम और नेपाल टीम के बीच हुए मैच में इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।
यह दिलचस्प मुकाबला सोमवार को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम खेला गया। जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में नेपाल के क्रिकेटरों को सम्मानित किया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि नेपाल के तीन खिलाड़ियों को भारत के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में मेडल देकर सम्मानित किया। नेपाल के कोच मोंटी देसाई द्वारा उनके लिए विशेष शब्द बोलने के बाद विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने तीन खिलाड़ियों को पदक से सम्मानित किया।
देसाई ने पहला पदक सोमपाल कामी को उनके 48 गेंदों में 56 रनों की पारी, एक चौका और दो छक्कों की मदद से सोमवार को दिए योगदान के लिए देने को कहा। यह पदक हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने दिया।
विराट कोहली ने दूसरा पदक आसिफ शेख को दिया, जिन्होंने नेपाल के लिए सर्वाधिक 58 रन बनाए। देसाई ने आगे कहा कि कोहली आसिफ शेख के आदर्श हैं।
वहीं, राहुल द्रविड़ ने दीपेंद्र सिंह ऐरी को एक पदक प्रदान किया, जिसे देसाई ने टीम में क्षेत्ररक्षण ऊर्जा लाने वाला बताया। छोटे से समारोह के बीच दोनों पक्षों के क्रिकेटरों ने कुछ चुटकुले भी साझा किए।
भारतीय खिलाड़ियों के हाथों सम्मान पाकर नेपाली खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ गया और वह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। वीडियो को हर क्रिकेट प्रेमी खूब पसंद कर रहा है।
बता करें मैच की तो नेपाल ने पहले बल्लेबाजी की और भारत ने ओर से सिराज ने 3 विकेट झटके। वहीं, जडेजा ने भी खाते में 3 विकेट आए। नेपाल से जीत के बाद भारत अब सुपर 4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा।