एशिया कप कौन जीतेगा? इस सवाल पर रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब, पाकिस्तान से मुकाबले पर कही बड़ी बात

इस टूर्नामेंट में सभी की नजरें 19 सितंबर पर टिकी है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

By विनीत कुमार | Published: September 14, 2018 8:53 PM

Open in App

दुबई, 14 सितंबर: एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट से पहले शुक्रवार को कहा कि टीम इंडिया करीब 12 साल बाद एक बार फिर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेलने को लेकर काफी उत्साहित है। साथ ही रोहित शर्मा ने उम्मीद जताई कि ये टूर्नामेंट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के संयोजन दुरुस्त करने में भी मदद करेगा। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इस मैच को लेकर काफी उत्साहित है।

वैसे भी इस टूर्नामेंट में सभी की नजरें 19 सितंबर पर टिकी है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। ऐसे में करीब 15 महीने बाद दोनों टीमें क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे को चुनौती देंगी। आखिरी बार दोनों टीमों ने जून-2017 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में एक-दूसरे सामना किया था।

रोहित शर्मा ने इस मुकाबले पर कहा, 'मुझे भरोसा कि हर कोई इस मुकाबले की ओर से देख रहा है। लेकिन हमारा ध्यान केवल मैच पर होगा। पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा रोमांचक होता है। हाल में उन्होंन काफी अच्छी क्रिकेट खेली है।'

यह पूछे जाने पर कि कौन सी टीम खिताब की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है, रोहित ने कहा ये किसी के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि हर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।

यह पूछने पर कि क्या अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिये एशिया कप अहम होगा, रोहित ने कहा, 'आप ऐसा कह सकते हैं। हर टीम विश्व कप में सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहती है लेकिन हमें इतना आगे के बारे में नहीं सोचना चाहिये। एशिया कप हर टीम को विश्व कप से पहले संयोजन ठीक करने का मौका देता है।' 

कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित ने कहा कि विश्व कप दिमाग में होगा लेकिन अभी मैच दर मैच रणनीति बनानी होगी । उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैथ्यूज, सरफराज या मशरेफी इसे कैसे देखते हैं और उनकी क्या ताकत या कमजोरियां है लेकिन हम टूर्नामेंट में मैच के साथ साथ बाकी टीमों को समझेंगे।' 

टॅग्स :एशिया कपरोहित शर्माभारत vs पाकिस्तानविराट कोहलीआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या