एशिया कप 2018: कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल, हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अपने नाम किए कई रिकॉर्ड

Asia Cup 2018 Updates, Highlights in Hindi: भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 19, 2018 09:57 AM2018-09-19T09:57:06+5:302018-09-19T10:47:24+5:30

Asia Cup 2018: Kuldeep Yadav becomes Second fastest indian after Ajit Agarkar to take 50 odi wickets | एशिया कप 2018: कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल, हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अपने नाम किए कई रिकॉर्ड

कुलदीप यादव बने सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज

googleNewsNext

दुबई, 19 सितंबर: खतरनाक हो चली हॉन्ग कॉन्ग की ओपनिंग जोड़ी को तोड़कर भारत की जीत में अहम योगदान देने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

मंगलवार को खेले गए मैच में भारत से जीत के लिए मिले 286 रन के जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम के ओपनरों निजाकत खान (92) और अंशुमन रथ (73) और  ने पहले विकेट के लिए 174 रन जोड़ते हुए भारत की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। 

लेकिन कुलदीप यादव ने हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान रथ को आउट करते हुए भारत के लिए उम्मीदें जगा दीं और अंत में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 259 रन ही बना सकी और भारत ने ये मैच 26 रन से जीतते हुए सुपर फोर में जगह बना ली।

इस मैच में 42 रन देकर 2 विकेट झटकते हुए कुलदीप यादव ने वनडे में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। कुलदीप ने ये उपलब्धि अपने 24वें वनडे में हासिल की और वह सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उनसे पहले ये उपलब्धि अजीत अगरकर ने 23 मैचों में 50 विकेट लेते हुए हासिल की थी।

कुलदीप वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे स्पिनर बन गए। ये रिकॉर्ड 19 मैचों में 50 विकेट लेने वाले श्रीलंका के अंजता मेंडिस के नाम है। वहीं कुलदीप मिशेल मैक्लेंघन (23) के बाद सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए। 

कुल मिलाकर कुलदीप यादव सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने के मामले में दुनिया के संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज हैं। 

कुलदीप यादव 50 वनडे विकेट के साथ बनाए ये रिकॉर्ड 

कुलदीप यादव (24) सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले अजीत अगरकर (23) के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज

सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले अजंता मेंडिस (19) के बाद दुनिया के दूसरे स्पिनर

सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले मिशेल मैक्लेंघन (23) के बाद दुनिया के दूसरे बाएं हाथ के गेंदबाज

सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज। कुलदीप ये 24 वनडे में ये कारनामा किया। 

Open in app