दुबई, 27 सितंबर: पाकिस्तान को 37 रन से मात देकर बांग्लादेश ने एशिया कप 2018 के फाइनल में भारत के साथ भिड़ंत पक्की कर ली है। इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
भारत इस एशिया कप में सुपर फोर की भिड़ंत में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा चुका है। भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को 173 रन पर समेटने के बाद 82 गेंदें बाकी रहते हुए ही मैच 7 विकेट से जीत लिया था।
भारतीय टीम जहां अपने 5 में से चार मैच जीतते हुए और एक मैच टाई करते हुए फाइनल में पहुंची है तो वहीं बांग्लादेश पांच में से तीन मैच जीतते हुए फाइनल में पहुंचा है।
भारत vs बांग्लादेश का वनडे रिकॉर्ड
भारत का वनडे में रिकॉर्ड बांग्लादेश से बेहतर है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए कुल 34 मैचों में से भारत ने 28 मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश को 5 मैचों में जीत मिली है, एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।
एशिया कप में भारत vs बांग्लादेश का रिकॉर्ड
एशिया कप में भारत-बांग्लादेश से 12-1 से आगे है। बांग्लादेश के बीच अब तक खेले गए कुल 13 मैचों में से भारत ने 12 मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ एक जीत हासिल की है। जो उसने 2012 के एशिया कप में भारत को 5 विकेट मात देते हुए दर्ज की थी।
एशिया कप 2018 में भारत vs बांग्लादेश का फाइनल तक का सफर
भारत ने ग्रुप-ए में हॉन्ग कॉन्ग को 26 रन से और पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। इसके बाद उसने सुपर फोर बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी, पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया जबकि अफगानिस्तान के साथ मैच टाई रहा।
बांग्लादेश ने ग्रुप मैच में श्रीलंका को 137 रन से हराया लेकिन अफगानिस्तान से उसे 136 रन से शिकस्त मिली। इसके बाद सुपर फोर में उसे भारत से 7 विकेट से हार मिली लेकिन इसके बाद उसने अफगानिस्तान को 3 रन से और पाकिस्तान को 37 रन से हराया।
मैच स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
मैच का समय: 28 सितंबर, 2018, शाम 5 बजे से (भारतीय समयानुसार)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, मनीष पाण्डेय, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर।
बांग्लादेश: मशरफे मोर्तजा (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अरिफुल हक, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल इस्लाम, रूबेल हुसैन, मुस्तिफिजुर रहमान, अबू हैदर, मोमिनुल हक, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस।