दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रहाणे ने दिया अश्विन-जडेजा को ये खास सफलता 'मंत्र'

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है अश्विन-जडेजा की जोड़ी विदेशी धरती पर भी हो सकती है कामयाब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 29, 2017 14:57 IST

Open in App

टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को भरोसा है कि दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे पर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी की सफलता करेगी। लेकिन रहाणे ने इस स्टार स्पिन जोड़ी को एक खास सलाह दी है। रहाणे ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सफल होने के लिए अश्विन-जडेजा की जोड़ी को अपने स्टाइल में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है।

5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर रहाणे ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि अश्विन और जडेजा दोनों में ही भारत ही नहीं बल्कि विदेशी धरती पर बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता है। जब आप भारत में खेलते हैं तो आपको एक निश्चित तरीके से गेंदबाजी करनी पड़की है और अगर आप मोईन अली, नाथन ल्योन जैसे गेंदबाजों को देखें अगर वे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेलते हैं तो उन्हें अलग स्टाइल में गेंदबाजी करनी पड़ती है।'

रहाणे ने कहा, 'अश्विन और जडेजा इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि उनमें विदेशी धरती पर भी अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है। हां, उन्हें अपनी स्टाइल थोड़ी बदलनी पड़ेगी और अलग गति से गेंदबाजी करनी पड़ेगी लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि उनमें से जो भी खेलेगा या अगर दोनों ही खेलेंगे, तो वे विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन करेगा।'

कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए रहाणे ने कहा, विराट के बारे में मैं पहले ही कह चुका हूं। विराट एक ऐसे इंसान हैं जो टीम के हर खिलाड़ी का समर्थन करते हैं। उनकी तरफ से ये संदेश स्पष्ट होता है, जाओ और परफॉर्म करो, अपनी स्टाइल में बैटिंग करो, अपने प्रदर्शन और परिणाम की चिंता मत करो, मैं आप सबका समर्थन करने के लिए हूं, बाकी चीजें मैं देख लूंगा।'

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 5 जनवरी से 28 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। 

टॅग्स :आजिंक्य रहाणेरविचंद्रन अश्विनरविंद्र जडेजा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या