बॉल टैम्परिंग विवाद: हरभजन से अलग आशीष नेहरा ने स्मिथ के बारे में कही ये बात

नेहरा ने कहा किसी आईपीएल टीम के लिए स्मिथ और वार्नर जैसे खिलाड़ी को खोना काफी दुखदायी होगा।

By भाषा | Published: March 26, 2018 07:23 PM2018-03-26T19:23:40+5:302018-03-26T19:26:59+5:30

ashish nehra defends steve smith and david warner on ball tampering row | बॉल टैम्परिंग विवाद: हरभजन से अलग आशीष नेहरा ने स्मिथ के बारे में कही ये बात

आशीष नेहरा

googleNewsNext

नई दिल्ली, 26 मार्च: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रॉयल चैलेन्जर बेंगलुरू (आरसीबी) के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने गेंद से छेड़खानी (बॉल टेम्परिंग) विवाद में फंसे ऑस्टेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने आईपीएल से नहीं हटाना चाहिए।

आईपीएल के अगामी सत्र के लिए आरसीबी और कम्प्यूटर बनाने वाली कंपनी एचपी इंक इंडिया के गठजोड़ की घोषणा के मौके पर नेहरा से जब बॉल टेम्परिंग विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्मिथ का अपनी गलती स्वीकार करना बड़ी बात है।

नेहरा ने कहा, ‘अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो उन्हें सजा देना आईसीसी का काम है और उन्होंने पहले ही ऐसा किया है। मैं स्मिथ को श्रेय देता हूं की उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐसा हुआ है। ऐसी चीजें आप टेस्ट क्रिकेट में देखेंगे जहां लंबे सत्र होते है। पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है।’  (और पढ़ें- IPL 2018: स्टीव स्मिथ के हटने के बाद अजिंक्य रहाणे को मिली राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी)

नेहरा ने कहा किसी आईपीएल टीम के लिए स्मिथ और वार्नर जैसे खिलाड़ी को खोना काफी दुखदायी होगा।

उन्होंने कहा, ‘दोनों ऑस्ट्रेलिया के ऐसे खिलाड़ी रहे है जिन्हें खोना किसी भी आईपीएल टीम के लिए काफी मुश्किल होगा। मेरा तो यह मानना है कि जो हो गया वो हो गया और अब हमें आगे बढ़ना चाहिए। क्रिकेट या किसी दूसरे खेल में अच्छी और बुरी चीजें होती रहती है, इन चीजों को छोड़ कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्हें कप्तान बनाना या नहीं बनाना उनकी टीमों (आईपीएल) के ऊपर है।’ 

नेहरा ने कहा, ‘यह अफसोसजनक होगा कि ये दोनों खिलाड़ी यदि आईपीएल नहीं खेल पाते हैं। उन्होंने गलती मान ली है और राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी छोड़ दी, उस से ज्यादा आप उनसे कुछ और उम्मीद नहीं कर सकते।’ 

इससे पहले कल स्मिथ ने स्वीकार किया कि न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान गेंद से छेड़छाड़ में उनका हाथ था जिसके बाद आईसीसी ने स्मिथ पर एक मैच का निलंबन और मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा दिया। (और पढ़ें- बॉल टैम्परिंग विवाद: बैनक्रॉफ्ट का एक और वीडियो आया सामने, क्या एशेज में भी कर चुके हैं 'चालबाजी'?)

Open in app