Ashes Test: इंग्लैंज के कप्तान ने रचा इतिहास, दुनिया के चौथे कैप्टन बने, 22 रन और सचिन तेंदुलकर से आगे

Ashes Test: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की रिकार्ड पारी और डेविड मलान के साथ तीसरे विकेट के लिए 159 रन की अटूट साझेदारी से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 220 रन बनाकर वापसी की उम्मीद जगाई।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 10, 2021 21:48 IST

Open in App
ठळक मुद्देट्रेविस हेड ने 148 गेंदों पर 152 रन की पारी खेली।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाकर 278 रन की बढ़त हासिल की।पहली पारी में 147 रन बनाने वाला इंग्लैंड अब भी आस्ट्रेलिया से 58 रन पीछे है।

Ashes Test: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। रूट ने 158 गेंदों में 86 रन की पारी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

वह टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर होंगे। रूट के पास अब इस साल 25 पारियों में 67 की औसत से छह शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 1541 रन हैं। रूट अभी भी 86 के अपने स्कोर पर नाबाद हैं। उन्हें अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 1562 रनों के रिकॉर्ड को पार करने के लिए 22 रनों की आवश्यकता है।

उन्होंने वर्ष 2010 में बनाया था। रूट ने इंग्लैंड की तरफ से एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकार्ड बनाया। वह 2021 में अभी तक 1541 रन बना चुके हैं और उन्होंने माइकल वान के 2002 में बनाये गये 1481 रन के रिकार्ड को पीछे छोड़ा।

विश्व रिकार्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम पर है, जिन्होंने 2006 में 11 मैचों में 1788 रन बनाये थे। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (1656 रन, 2006), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (1595 रन, 2012)  और रिकी पोंटिंग (1544 रन , 2005) ने ये कमाल किया था।

टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में पांचवां सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बन गए, जिसने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को भी पीछे छोड़ दिया। रिकी पोंटिंग, जिन्होंने 2005 में 1544 रन बनाए थे। पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ (2006 में 1788 रन), विव रिचर्ड्स (1976 में 1710 रन), ग्रीम स्मिथ (2008 में 1656 रन) और माइकल क्लार्क (2012 में 1595 रन) ने किया।

शानदार फॉर्म में चल रहे रूट ने आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। वह अभी 158 गेंदों पर 86 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें 10 चौके शामिल हैं। मलान ने 177 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाये हैं और उन्होंने भी 10 चौके लगाये हैं। मलान को कुछ अवसरों पर नाथन लियोन ने परेशान किया लेकिन इस ऑफ स्पिनर को अब भी अपने 400वें टेस्ट विकेट का इंतजार है।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमएशेज टेस्ट सीरीजजो रूटसचिन तेंदुलकररिकी पोंटिंग
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या