एशेज: इस खिलाड़ी के शतक का जश्न देखकर अटकी स्मिथ की सांसें, ड्रेसिंग रूम से चिल्ला पड़े

एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में एक ऐसा दिलचस्प वाक्या देखने को मिला जिससे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की सांसें अटक गई।

By विनीत कुमार | Updated: January 7, 2018 17:14 IST2018-01-07T16:36:44+5:302018-01-07T17:14:21+5:30

ashes series steve smith reaction on mitchell marsh and shaun marsh century celebration | एशेज: इस खिलाड़ी के शतक का जश्न देखकर अटकी स्मिथ की सांसें, ड्रेसिंग रूम से चिल्ला पड़े

मिचेल मार्श के शतक पर स्मिथ की प्रतिक्रिया

सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के चौथे दिन एक ऐसा दिलचस्प वाक्या देखने को मिला जिससे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की सांसें अटक गई। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श (101 रन) शतक पूरा करते हुए खुशी से इस कदर झूमने लगे कि बीच पिच पर ही जश्न मनाने लगे। इसे देख स्मिथ हक्का-बक्का रह गए और पवेलियन से ही मार्श को पहले रन पूरा करने की नसीहत देने लगे।

मार्श को असल में शतक के लिए एक रन चाहिए था। उन्होंने शॉट मारा और रन पूरा करते ही जश्न मनाने लगे। इस दौरान वह दूसरे रन के लिए भी दौड़ पड़े और बीच पिच में अपने भाई मिशेल मार्श (156 रन) के गले भी लगे।यह देखते ही घबराए स्मिथ ने मार्श को रन पूरा करने का इशारा किया। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम के दूसरे खिलाड़ी इस दौरान मार्श भाइयों की जुगलबंदी देख खूब चियर करते रहे। वैसे, इस घटना के ठीक बाद मिचेल मार्श 101 रन बनाकर आउट हो गए।  


सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत

एशेज सीरीज पर पहले ही 3-0 की विजयी बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिडनी में जारी पांचवे टेस्ट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बनाए हैं। कप्तान जोए रूट (42) और जॉनी बेयरस्टॉ (17) नाबाद हैं। 

ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (171) और मार्श भाइयों के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी सात विकेट खोकर 649 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके आधार पर इंग्लैंड 210 रन पीछे है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 346 रन बनाए थे।

Open in app