Ashes Cricket Test 2023: बेयरस्टो ने 100वां टेस्ट खेल रहे स्मिथ और हेड को दिया जीवनदान, तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 194, मार्श और हेड में 109 रन की साझेदारी

Ashes Cricket Test 2023: पांच टेस्ट की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 6, 2023 19:45 IST

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया ने 2001 के बाद से इंग्लैंड में एशेज सीरीज नहीं जीती है। 5वें विकेट लिए मिशेल मार्श और ट्रेविस हेड 120 गेंद में 109 रन जड़ चुके हैं। तीसरे एशेज मैच में ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी की।

Ashes Cricket Test 2023: एशेज क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे है। लगातार तीसरे मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता। ऑस्ट्रेलिया ने 2001 के बाद से इंग्लैंड में एशेज सीरीज नहीं जीती है। 5वें विकेट लिए मिशेल मार्श और ट्रेविस हेड 120 गेंद में 109 रन जड़ चुके हैं। 

तीसरे एशेज मैच में ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी की। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 179 रन बना लिए है। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 91 रन था। जॉनी बेयरस्टो ने 100वां टेस्ट खेल रहे स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को जीवनदान दिया।

इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट झटके। मार्क वुड और क्रिस वोक्स एक-एक विकेट चटका चुके हैं। डेविड वार्नर ने ब्रॉड की मैच की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर इस तेज गेंदबाज ने उन्हें दूसरी स्लिप में जैक क्राउली के हाथों कैच कराके बदला चुकता कर दिया।

मैच फिटनेस से जुड़ी चिंताओं के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहे वुड ने अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने शुरुआती तीन ओवर मेडन फेंके और पहला रन 23वीं गेंद पर दिया। वुड ने तेज और स्विंग होती फुल लेंथ गेंद पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (13) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया।

जॉनी बेयरस्टो 100वां टेस्ट खेल रहे स्टीव स्मिथ का कैच लपकने में नाकाम रहे लेकिन वोक्स ने मार्नस लाबुशेन (21) को जो रूट के हाथों कैच करा दिया। बेयरस्टो ने इसके बाद वुड की गेंद पर ट्रेविस हेड को जीवनदान दिया। ब्रॉड ने स्पैल में वापसी करते हुए स्मिथ (22) को बेयरस्टो के हाथों कैच कराके इंग्लैंड को राहत दी।

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमबेन स्टोक्सपैट कमिंसइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या