Ashes Cricket Test 2023: बेयरस्टो के विकेट को लेकर फैंस और क्रिकेटर आपस में भिड़े, बूचर ने कहा-इस पर विवाद समझ से परे

Ashes Cricket Test 2023: दूसरे एशेज टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज बेयरस्टो आस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन की धीमी बाउंसर का सामना करते हुए झुक गए और गेंद विकेटकीपर एलेक्स कारी के पास चली गई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2023 12:27 IST

Open in App
ठळक मुद्देजॉनी बेयरस्टो ने समझा कि गेंद ‘डेड’ हो गई है और वह क्रीज से काफी बाहर आ गए।एलेक्स कारी ने स्टम्प आउट कर दिया जो नियमानुसार सही था। आस्ट्रेलिया ने 43 रन से दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

Ashes Cricket Test 2023: इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क बूचर दूसरे एशेज टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो के विकेट पर मचे बवाल को लेकर हैरान है और उनका कहना है कि यह आम विकेट की तरह था और इस पर विवाद समझ से परे है।

दूसरे एशेज टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज बेयरस्टो आस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन की धीमी बाउंसर का सामना करते हुए झुक गए और गेंद विकेटकीपर एलेक्स कारी के पास चली गई। बेयरस्टो ने समझा कि गेंद ‘डेड’ हो गई है और वह क्रीज से काफी बाहर आ गए।

कारी ने स्टम्प आउट कर दिया जो नियमानुसार सही था। आस्ट्रेलिया ने 43 रन से दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। बूचर ने विजडन क्रिकेट के साप्ताहिक पॉडकास्ट में कहा ,‘मेरे लिये यह सामान्य सी बात थी। बेयरस्टो ने यह सुनिश्चित क्यो नहीं किया कि उसे पता है कि गेंद कहां है और उसके क्रीज छोड़ने से पहले कहां थी।’

उन्होंने कहा ,‘मैं रेडियो पर सुन रहा था। उस पर किसी ने स्पष्ट बताया नहीं। मैंने फिर अपने पिता को फोन किया जिन्होंने मुझे विस्तार से बताया। मैंने उनसे पूछा कि इसका मतलब है कि वह आउट था तो उन्होंने हां में जवाब दिया।’ 

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमएशेज टेस्ट सीरीजइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या