Ashes 2019: स्टीव स्मिथ 43 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर, नया इतिहास रचने का मौका

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास पांचवें एशेज टेस्ट के दौरान कई नए रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 11, 2019 4:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देस्टीव स्मिथ ने एशेज 2019 में पांच पारियों में 134.20 की औसत से बनाए हैं 671 रनस्मिथ ने चौथे एशेज टेस्ट में दोहरा शतक और अर्धशतक जड़कर इंग्लैंड को दिलाई जीत

स्टीव स्मिथ एशेज 2019 में जबर्दस्त फॉर्म में हैं और महज पांच पारियों में ही 134.20 की औसत से 671 रन बना चुके हैं। चौथे एशेज टेस्ट में जमाए गए दोहरे शतक समेत वह इस सीरीज में अब तक तीन शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। 

ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट में उन्होंने 211 और 82 रन की पारियां खेलते हुए इंग्लैंड को 185 रन से जोरदार जीत दिलाई।

स्मिथ के पास 43 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

स्टीव स्मिथ के पास पांचवें टेस्ट में 159 रन बनाते हुए एक टेस्ट सीरीज के चार मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

अभी ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान विव रिचर्ड्स के नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड में 1976 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चार मैचों में (एक मैच में बीमारी की वजह से नहीं खेले) में 829 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाने वाले सुनील गावस्कर का नंबर है। 

स्मिथ ने दमदार बैटिंग से कोहली को छोड़ा पीछे

एशेज में अपनी जबर्दस्त फॉर्म से स्मिथ एक टेस्ट सीरीज के तीन मैचों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वह इस मामले में विराट कोहली और पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ से आगे हैं। 

इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के ग्राहम गूच हैं, जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ 752 रन बनाए थे, जबकि 2001 में श्रीलंका के खिलाफ 688 रन बनाने वाले ब्रायन लारा दूसरे नंबर पर हैं। 

एक टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में सर्वाधिक रन

752-ग्राहम गूच vs भारत, 1990688-ब्रायन लारा vs श्रीलंका, 2001-02671 रन-स्टीव स्मिथ vs इंग्लैंड, 2019665 रन-मोहम्मद यूसुफ vs वेस्टइंडीज, 2006610- विराट कोहली vs श्रीलंका, 2017-18

स्मिथ इस टेस्ट सीरीज में 671 रन बना चुके हैं और अगर पांचवें और आखिरी टेस्ट में वह 304 रन और बना लेते हैं तो एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, जिन्होंने 1930 में एशेज सीरीज में 974 रन बनाए थे।

टॅग्स :स्टीव स्मिथएशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या