Ashes 2019, ENG vs AUS, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पांच टेस्ट की एशेज श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर चल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने एजबस्टन में पहला टेस्ट 251 रन से जीता था, जबकि इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट में एक विकेट से जीत दर्ज की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 04, 2019 3:11 PM

Open in App

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल स्टार्क की एक बार फिर से वापसी हुई है। स्टार्क ने अपना आखिरी टेस्ट 1 फरवरी 2019 को श्रीलंका के खिलाफ ओवल में खेला था।

इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा मुकाबले से एक दिन पहले ही कर दी थी। मेजबान टीम में एक बदलाव करते हुए क्रिस वोक्स की जगह क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड के शीर्ष तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पिंडली की चोट के कारण इस मैच से भी बाहर होने के बाद समरसेट के तेज गेंदबाज ओवरटन को टीम में शामिल किया गया।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने साथ ही मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड पर प्रेस कांफ्रेंस में पुष्टि की कि टेस्ट सलामी बल्लेबाज के जेसन राय और चौथे स्थान पर खेलने वाले जो डेनली के बल्लेबाजी क्रम आपस में बदले जाएंगे।

पांच टेस्ट की एशेज श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर चल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने एजबस्टन में पहला टेस्ट 251 रन से जीता था, जबकि इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट में एक विकेट से जीत दर्ज की।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, जो डेनली, जो रूट (कप्तान), जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, क्रेग ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या